क्रिकेटखेलताजा खबर

BGT में हार के बाद BCCI का बड़ा एक्शन, तीन कोचिंग स्टाफ बदले, ड्रेसिंग रूम विवाद के बाद बड़ी कार्रवाई

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद BCCI ने हारने और ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने के कारण तीन कोचिंग स्टाफ को हटा दिया। इसमें सहायक कोच अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई भी शामिल हैं। BCCI के सूत्रों की मानें तो नायर की जगह किसी और को नियुक्त नहीं किया जाएगा। साथ ही टीम इंडिया के साथ पहले से ही सितांशु कोटक बल्लेबाजी कोच के रूप में जुड़े हुए है। वहीं टी दिलीप की जगह उनका काम सहायक कोच रेयान टेन डेसकाटे देखेंगे। हालांकि, इसे लेकर BCCI का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। 

एड्रियन ली रू लेंगे ट्रेनर सोहम देसाई की जगह

टीम इंडिया के नए ट्रेनर अब एड्रियन ली रू होंगे, जो फिलहाल IPL में पंजाब किंग्स के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले वे 2008 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ भी जुड़े रहे हैं और 2002-2003 में भारतीय टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। अब उनका BCCI से कॉन्ट्रैक्ट हो गया है।

दूसरी ओर, दिलीप और सोहम देसाई पिछले तीन साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया के साथ थे, जबकि अभिषेक नायर करीब 8 महीने पहले ही टीम से जुड़े थे।

गौतम गंभीर की बातें हुई थी लीक 

BGT में हार के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को लेकर नाराजगी जताई थी। साथ ही उन्होंने उनके गलत शॉट सिलेक्शन पर भी सवाल उठाए थे। गंभीर ने कहा था कि- अब बहुत हो गया। अब नेचुरल गेम खेलने का बहाना बनाने वाले खिलाड़ियों को सिचुएशन के हिसाब से खेलना होगा। 

जब गंभीर की यह बात लीक हो गई थी, तो गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में तनाव की खबरों का भी खंडन किया था और कहा कि ‘ये केवल रिपोर्ट हैं, इसमें सच्चाई नहीं।’

BGT में भारत को करना पड़ा था हार का सामना 

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में हुआ था, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 रन से जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की। एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार मिली। तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला गया, जो ड्रॉ रहा। चौथे मैच में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराया। वहीं, आखिरी मुकाबला सिडनी में हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें- पीएम आवास की किस्त जारी करने के बदले मांगी घूस, लोकायुक्त ने रोजगार सहायक को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

संबंधित खबरें...

Back to top button