राष्ट्रीय

नोएडा में Corona प्रतिबंध हटे, सिनेमा हॉल और जिम कल से खुलेंगे

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना वायरस को लेकर लगे प्रतिबंध को प्रशासन ने हटाने का फैसला लिया है। फिलहाल नोएडा में कोरोना के कुल एक्टिव केस एक हजार से भी कम हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के काफिले पर दहशतगर्दों ने की फायरिंग, एक SPO शहीद; 4 जवान घायल

12 फरवरी से लागू होगा फैसला

जानकारी के मुताबिक, प्रशासन के फैसले के बाद नोएडा में अब सिनेमा हॉल, जिम और रेस्टोरेंट खुलने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं कोविड प्रतिबंध हटाने का निर्णय 12 फरवरी से लागू होगा। बताया जा रहा है कि सिनेमा हॉल के मालिकों ने इसकी तैयारी कर ली है। सिनेमा हॉल को सैनिटाइज कर दिया गया है। हॉल में किसी को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : क्रिप्टोकरेंसी निवेशक ध्यान दें : वित्त मंत्री ने कहा- अभी न लीगलाइज…न ही बैन

UP में पहले चरण के मतदान के बाद निर्णय

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के ठीक एक दिन बाद ही प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है। बता दें कि नोएडा में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button