अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Pakistan Election Results 2024 : चुनावी नतीजों के बीच इमरान खान को 12 मामलों में जमानत, खैबर में प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी; एक पुलिसकर्मी की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद नजीते आना शुरू हो गए हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 265 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, एक सीट पर चुनाव टाल दिए गए हैं। बाकी 70 सीटें रिजर्व हैं। यहां मुख्य रूप से तीन पार्टियों के बीच मुकाबला है- पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं।

पाकिस्तान रिजल्ट अपडेट्स….

इमरान खान को राहत, 12 मामलों में बेल

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान को 9 मई हिंसा मामले के साथ ही कुल 12 केसों में जमानत दे दी गई है। इसके अलावा मुल्क के पूर्व विदेश मंत्री और PTI नेता शाह महमूद कुरैशी को भी 13 मामलों में बेल दे दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, एंटी-टेररिजम कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन ने मामले में फैसला सुनाए जाने से पहले कुछ और समय मांगा था। हालांकि, कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए जमानत का फैसला सुनाया।

दरअसल, देश भर में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मई में हिंसा भड़क गई थी। सड़कों पर उतरकर PTI कार्यकर्ता और समर्थक खान की रिहाई की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मिलिट्री हेडक्वॉर्टर समेत शहीदों स्मारकों पर हमला किया था। पाकिस्तान में भड़के दंगों में कई लोगों की मौत हुई थी।

खैबर पखतूनख्वा समेत कई प्रांतों में हिंसा

इस बीच पाकिस्तान में खैबर पखतूनख्वा समेत कई प्रांतों में हिंसा फैल गई है। जेल में कैद इमरान की PTI और बिलावल की PPP ने कई सीटों पर धांधली के आरोप लगाए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के वजिरिस्तान में प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी हुई, यहां एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 2 घायल हुए हैं। इसके अलावा 4 नागरिकों के भी घायल होने की सूचना है।

वहीं, विदेश मामलों पर नेशनल असेंबली की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष और NA-40 से उम्मीदवार मोहसिन डावर को भी गोली लगी। वो घायल हुए हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव परिणाम अभी नहीं आए हैं।

नवाज-बिलावल साथ मिलकर काम करने को सहमत

PPP और PML-N ने साथ मिलकर सरकार चलाने पर सहमति जताई है। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, PPP चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने लाहौर में शुक्रवार रात PNL-N चीफ शाहबाज शरीफ से मुलाकात की। देश में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता लाने के लिए दोनों पार्टियों ने मिलकर काम करने पर सहमती जताई है।

पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, PPP चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने शुक्रवार रात लाहौर में PNL-N चीफ शाहबाज शरीफ से मुलाकात की।

आगे चल रहे इमरान समर्थक

देश की नेशनल असेंबली की कुल 265 में से 253 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित 100 निर्दलीय उम्मीदवार आश्चर्यजनक रूप से आगे चल रहे हैं। वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन 71 सीटों और बिलावल भुट्टो की पीपीपी 54 सीटों पर आगे चल रही है।

265 में से 204 सीट के रिजल्ट आए सामने

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) – 54
पाकिस्तान मुस्लीम लीग (PML-N) – 71
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) – 100

इमरान-नवाज की पार्टी ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने शुक्रवार को देश के आम चुनावों में जीत का दावा किया और पार्टी पर नतीजों में हेरफेर करने के लिए चुनाव परिणामों की घोषणा में देरी करने का आरोप लगाया। उधर, ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज’ (पीएमएल-एन) ने भी चुनाव में जीत का दावा किया है।

PTI बोली- गठबंधन नहीं करेंगे

PTI के चेयरमैन गौहर अली खान ने कहा- वो किसी पार्टी से गठबंधन के लिए संपर्क में नहीं हैं। गौहर ने मीडिया से कहा- PTI नेशनल असेंबली की 150 सीटें जीतेगी, हम बहुमत हासिल करेंगे। केंद्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए PPP और PML-N के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है, क्योंकि शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव में आगे चल रहे हैं।

नवाज शरीफ लाहौर से जीते

लाहौर की NA-130 सीट से PML-N के मियां मुहम्मद नवाज शरीफ ने 1,71,024 वोटों के साथ चुनाव जीता। उनके खिलाफ PTI समर्थक यासमीन रशीद चुनाव लड़ रही थीं। दोनों के बीच 55,981 वोटों का अंतर रहा।

मनसेहरा सीट से नवाज शरीफ हारे

PML-N के नवाज शरीफ मनसेहरा सीट से हार गए हैं। यहां निर्दलीय उम्मीदवार शहजादा गस्तासाप ने जीत हासिल की। शहजादा गस्तासाप को 74,713 वोट मिले जबकि नवाज को 63,054 वोट मिले। नवाज ने मनसेहरा और लाहौर सीट से नामांकन भरा था।

इलेक्शन कमीशन ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक, PTI समर्थित उम्मीदवार वसीम कादिर ने NA-121 लाहौर में 78,703 वोटों से जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें- Pakistan Election Results 2024 : इस्लामाबाद में धारा 144 लागू, इमरान समर्थित उम्मीदवारों ने नवाज की पार्टों को पीछे छोड़ा, PTI का गठबंधन सरकार बनाने से इंकार

संबंधित खबरें...

Back to top button