ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन : आज से बुकिंग शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कहां-कहां होगा स्टॉपेज!

रतलाम। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज चल रहे महाकुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विश्वामित्री और बलिया के बीच महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन की बुकिंग आज यानी 6 फरवरी से शुरू हो गई है।

ट्रेन का शेड्यूल

09139 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ स्पेशल- यह ट्रेन 22 फरवरी को सुबह 8:35 बजे विश्वामित्री से रवाना होगी। यह दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन और शुजालपुर होते हुए अगले दिन रात 8:30 बजे बलिया पहुंचेगी।

09140 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ स्पेशल- यह ट्रेन 23 फरवरी को रात 11:30 बजे बलिया से रवाना होगी। यह शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम और दाहोद होते हुए सोमवार सुबह 10:05 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी।

मध्य प्रदेश में इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह ट्रेन मध्य प्रदेश के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। इन स्टेशनों में दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन और शुजालपुर शामिल हैं। यह ट्रेन फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी।

बुकिंग कैसे करें

09139 के लिए टिकटों की बुकिंग 6 फरवरी से रेलवे के सभी आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकेगी।

वडोदरा-दाहोद मेमू ट्रेन रद्द

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन के लिए अतिरिक्त रैक की आवश्यकता को देखते हुए वडोदरा से दाहोद के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। 69233/69234 वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू 6 फरवरी से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें- भोपाल : पिता के सामने बस ने बेटे को कुचला, सड़क पार करते हुए हादसा, ड्राइवर-कंडक्टर फरार, घटना सीसीटीवी में कैद

संबंधित खबरें...

Back to top button