इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

सज्जन सिंह वर्मा बोले- भाजपा लाशें बिछाने का काम कर रही, दलित-आदिवासियों पर अत्याचार के विरोध में जेल भरेगी कांग्रेस

इंदौर। आदिवासियों पर अत्याचार के मुद्दे पर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। रविवार को कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के लोग दलित-आदिवासियों की लाशें बिछाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेस जल्द ही जेल भरो आंदोलन चलाएगी।

हम मरहम लगा रहे, यह सामाजिक दायित्व

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर में कहा-  दलित और आदिवासी भाई-बहनों पर अत्याचार रुक नहीं रहा है। गौतमपुरा के पास काकवा गांव में दलित की हत्या की गई। डूंगरगांव में एक बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई। आज ही कुछ देर पहले पता चला कि सागर के बीना में दलित वर्ग के राजकुमार अहिरवार नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा के नेतृत्व में इस प्रदेश में दलित-आदिवासियों की लाश बिछाई जा रही है। यदि हम पीड़ित परिवार के जख्मों पर मरहम लगाते हैं तो यह राजनीति नहीं है। हम हमारा सामाजिक और राजनीतिक दायित्व है।

महिलाओं पर अत्याचार में मप्र नंबर वन

वर्मा ने कहा- डूंगरगांव में कल हमारे नेता कमलनाथ पीड़ित परिवार से मिलने गए। परसों बिष्टान गांव में शिवराज सिंह चौहान थे। यह डूंगरगांव के बिल्कुल पास है, लेकिन शिवराज पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गए। किस मुंह से जाएंगे वहां। मध्यप्रदेश में दलित-आदिवासियों पर भयानक अत्याचार है। दलित, आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार के मामले में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन है।

8 महीने में आ रही हमारी सरकार

ओल्ड पेंशन योजना पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मेरा विधानसभा में सरकार से प्रश्न था कि आपके पास कोई ओल्ड पेंशन योजना लंबित है? उन्होंने कहा- लंबित नहीं है। मैंने पूछा- किसी ने मांग पत्र दिया। उन्होंने कहा मांगपत्र नहीं दिया। मैंने पूछा- जहां आंदोलन चल रहा है। वहां आपके नेता जाकर मांग पत्र लेकर आ रहे हैं, वो आपको नहीं मिल रहा। कूड़े के डब्बे में फेक रहे हो न। मैंने पूछा- एक बार फिर जवाब दो, कोई ओल्ड पेंशन स्कीम है। उन्होंने कहा- ऐसी कोई स्कीम नहीं है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- हमारी सरकार 8 महीनों में आ रही है। हम संविदाकर्मी और आउटसोर्स कर्मियों का भविष्य सुरक्षित करेंगे।

यह भी पढ़ें VIDEO : खरगोन और डिंडौरी में भारी ओलावृष्टि, खेत से लेकर सड़क तक बिछी बर्फ की चादर, कश्मीर सा नजारा दिखा

संबंधित खबरें...

Back to top button