
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित छत्रीपुरा इलाके में बच्चों के पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया। बवाल इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी और तोड़फोड़ में तब्दील हो गया। सूचना मिलने पर डीसीपी, सीएसपी और टीआई, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। विवाद के बाद यहां पर मल्हारगंज, पंढरीनाथ, सराफा थाने का बल बुलाया गया है।
पटाखा जलाने को लेकर विवाद
जानकारी के मुताबिक, बच्चों के पटाखा जलाने को लेकर विवाद हुआ। गैराज पर खड़े कुछ लोगों से विवाद हो गया, जिसके बाद भीड़ बढ़ती गई। घटना थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। एडिशनल डीसीपी और अन्य थानों से पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।
बवाल कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
मौके पर पुलिस को देख हंगामा कर रहे लोग भाग गए। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हंगामा करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सामने रहने वाले लोग पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं।