ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नारी सम्मान योजना : कमलनाथ ने रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना; घोषणाओं का करेंगे प्रचार-प्रसार

भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बुधवार को ‘नारी सम्मान योजना’ के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिशन-2023 के तहत प्रदेशभर में घूमकर कमलनाथ की घोषणाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। प्रथम चरण में 6 रथों रवाना किया गया। इस योजना की औपचारिक शुरुआत 9 मई को छिंदवाड़ा के परासिया से हुई थी।

कांग्रेस की पांच बड़ी सौगातें

नारी सम्मान योजना के तहत रथ कमलनाथ की 5 बड़ी घोषणाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। जिसमें 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 1500 रुपए प्रति महिलाओं को, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम, सस्ती बिजली (100 रुपए में 100 यूनिट) और किसानों का कर्ज माफ करने के कमलनाथ के वादे का प्रचार-प्रसार करेंगे। पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने रथ तैयार कराए हैं।

चुनावी साल का बड़ा दांव

मध्य प्रदेश में इस योजना को कांग्रेस का बड़ा चुनावी दांव माना जा रहा है। छिंदवाड़ा के परासिया में नारी सम्मान योजना का आगाज करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और स्थानीय सांसद एवं कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने 2 महिलाओं से फॉर्म भरवाकर इस योजना की औपचारिक शुरुआत की थी। इस मौके पर कमलनाथ की पुत्रवधू और सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ ने कहा था कि यह उनके जीवन का पहला सार्वजनितक भाषण है, जिसकी शुरुआत नारी सम्मान योजना के मंच से हुई है। यह योजना भविष्य में नारी शक्ति के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

कांग्रेसियों ने घर- घर जाकर भरवाएं फॉर्म

09 मई को छिंदवाड़ा के परासिया में इस योजना की औपचारिक शुरुआत की गई थी। इसके बाद प्रदेश के अन्य सभी जिलों में नारी सम्मान योजना शुरू करने के कार्यक्रम कांग्रेस द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। योजना के पहले दिन केवल गिनी-चुनी महिलाओं से फॉर्म भरवाए गए। इसके बाद कांग्रेसी घर-घर जाकर इस योजना के फॉर्म महिलाओं से भरवाएं। कांग्रेस का दावा है कि ये फॉर्म फिलहाल कांग्रेस पार्टी के पास जमा रहेंगे और सरकार बनते ही इस योजना को अमली जामा पहना दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button