इंदौरमध्य प्रदेश

यात्री बस पलटी : महिला की मौत, चार घायल; उज्जैन से बड़नगर जा रही थी बस

उज्जैन जिले में सोमवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस से सड़क पर जा रहे बाइक सवार दो लोगों के अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक चालक समेत बस में सवार 3 अन्य लोग भी घायल हुए है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बस में सवार 3 लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम चिकली के अंधे मोड़ पर सोमवार सुबह उज्जैन से बड़नगर जा रही बीके यादव ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस ने दुर्घटनाग्रस्त होते ही सड़क पर जा रहे बाइक सवार दो लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार उज्जैन निवासी 60 वर्षीय महिला मधुलता मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक चालक घायल हुआ है। साथ ही बस में सवार 3 अन्य लोग भी बस पलटने से घायल हो गए।

महिला के ससुर का हुआ था निधन

हादसे की जानकारी मिलते ही बड़नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल उज्जैन पहुंचाया। वहीं हादसे में मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला मधुलता उज्जैन निवासी है। वह ससुर के निधन होने पर बड़नगर निवास पर अपने देवर के साथ जा रही थी। बता दें कि ग्राम चिकली के अंधे मोड़ पर पहले भी दुर्घनाएं हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: सतना में तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, 45 घायल; 6 की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर हादसा : शिक्षकों की वैन नाले में गिरी… 7 महिला घायल, ध्वजारोहण कार्यक्रम में जा रहे थे सभी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button