इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : बेटी को परेशान कर रहा दामाद, जनसुनवाई में पहुंचे पीड़िता के पिता, छोटी बेटी की शादी के लिए रखे एक लाख रुपए ले गया उधार, वापस मांगने पर कर दी पिटाई

इंदौर। जनसुनवाई में खजराना थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ आवेदन दिया है। पीड़ित पिता का कहना था कि दामाद आए दिन उनकी बच्ची के साथ मारपीट करता रहता है। रुपयों के लिए उसे परेशान करता है। कुछ दिनों पहले दामाद ससुराल आया और वहां अपने ससुर से 1 लाख रुपए उधार लेकर चला गया। दामाद से रुपए वापस मांगने पर उसने अपने ससुर को ही पीट दिया। इसके बाद जनसुनवाई में पीड़िता पिता ने शिकायत की है।

साल साल पहले हुआ था निकाह

पीड़ित पिता मोहम्मद नियाज ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 4 वर्ष पहले उनकी बेटी का निकाह मनतशा खजराना में रहने वाले ताहिर से हुआ था, लेकिन शादी के बाद से ही दामाद ताहिर उसे परेशान करता है। कुछ समय पहले एक बेटी ने भी जन्म लिया, लेकिन उसके बाद भी ताहिर उससे मारपीट करता और दहेज के लिए लगातार परेशान करने लगा। मनतशा ने इसकी जानकारी परेशान होकर अपने पिता को दी।

जनसुनवाई में लगाई न्याय की गुहार

पिता नियाज सोमवार को थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस वालों ने शिकायत सुनना तो दूर उन्हें थाने के बाहर से ही भगा दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार महिला थाने पहुंचा था, लेकिन जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो वह मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। इस पर पुलिस द्वारा फरियादी को न्याय दिलाने की बात कही गई है।

सास-ससुर और पति पर लगाया मारपीट का आरोप

जनसुनवाई में मौजूद नीति दंडोतिया द्वारा बताया गया कि मंगलवार जनसुनवाई में एक पीड़ित महिला अपने पिता के साथ पहुंची थी। उन्होंने सास-ससुर और पति द्वारा मारपीट का आरोप लगाया गया है। वहीं पुलिस द्वारा जनसुनवाई में आवेदन के बाद जल्द कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : इलाके को लेकर किन्नरों में विवाद, चाकू से हमला कर किया घायल, सुरक्षा की मांग कर रहे हैं किन्नर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button