
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों देवास के निवासी हैं और इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। घटना राऊ थाना क्षेत्र की सिलकॉन सिटी में हुई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
कैसे हुई दोनों छात्रों की मौत
पुलिस के अनुसार, शहर के राऊ थाना क्षेत्र स्थित सिलिकॉन सिटी में करंट लगने से दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों इलाके की एक बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर रहते थे। कूलर सुधारते वक्त एक छात्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, वहीं दूसरे छात्र ने उसे बचाने की कोशिश की जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया। इससे दोनों छात्रों की मौत हो गई।
मृतक छात्रों की हुई पहचान
मृतक छात्रों की पहचान दिव्यांश पिता मनोज कानूनगो 21 साल निवासी कमलापुर जिला देवास और नीरज पिता मनोहर पटेल 26 साल निवासी भटानी देवास के रूप में हुई है। दोनों इंदौर में रहकर बी फार्मा की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
(इनपुट – सादिक हुसैन)