राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार, 18 मंत्रियों ने ली शपथ

महाराष्ट्र में मंगलवार को शिंदे कैबिनेट का विस्तार हो गया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 18 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इनमें 9 मंत्री बीजेपी और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में उलटफेर के बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। हालांकि, इसके बाद ये पहला मंत्रिमंडल विस्तार है। इस दौरान सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजीत पवार भी राजभवन में मौजूद रहे।

इन 18 मंत्रियों ने ली शपथ

भाजपा शिंदे गुट
राधाकृष्ण विखे पाटील गुलाबराव पाटील
सुधीर मुनगंटीवार दादा भूसे
चंद्रकांत पाटील संजय राठौड
विजयकुमार गावित संदीपान भुमरे
गिरीश महाजन उदय सामंत
सुरेश खाडे तानाजी सावंत
रवींद्र चव्हाण अब्दुल सत्तार
अतुल सावे दीपक केसरकर
मंगल प्रभात लोढ़ा शंभुराज देसाई

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: 16 बागी विधायकों पर सुनवाई फिलहाल टली, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- तुरंत सुनवाई संभव नहीं… बड़ी बेंच को भेजा मामला

मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 20 हुई

18 मंत्रियों के शपथ लेने के साथ ही महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 20 हो गई है। बता दें कि महाराष्ट्र कैबिनेट में अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं। शिंदे ने जून में शिवसेना से बगावत की थी और कई बागी नेताओं के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से सरकार बना ली थी।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: 16 बागी विधायकों पर सुनवाई फिलहाल टली, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- तुरंत सुनवाई संभव नहीं… बड़ी बेंच को भेजा मामला

क्या बोले अजित पवार ?

नेता प्रतिपक्ष व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने दावा किया कि शिंदे ने उनके खेमे में आने वाले प्रत्येक विधायक को मंत्री पद देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि अब शिंदे अपना वादा पूरा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हुई है। मुख्यमंत्री को देरी की वजह बतानी चाहिए।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button