मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान यानी शारुख खान के बेटे इन दिनों ड्रग्स केस के चलते जेल में बंद हैं। ऐसे में कई टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के लो उनका समर्थन कर रहे हैं। वहीं अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी करिश्मा शाह भी ने भी शाहरुख खान को सपोर्ट करते हुए सब कुछ जल्द ठीक हो जाने की दुआ की है। कश्मीरा और कृष्णा का कहना है कि वो खुद एक पैरेंट हैं तो माता-पिता का दुख महसूस कर सकते हैं।
जल्द ही सब सुलझ जाए
कश्मीरा और कृष्णा ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये बहुत बुरा हुआ है सब जल्दी से ठीक हो जाए। आर्यन खान को कोई तकलीफ न हो और शाहरुख खान को और दिक्कत न हो। शाहरुख खान को टॉर्चर ना किया जाए। शाहरुख खान और गौरी खान के लिए हमारी सहानुभूति है। हम दोनों पैरेंट्स है तो इस बात को अच्छे से समझते हैं कि माता-पिता को कितनी तकलीफ होती है इसलिए सब बहुत जल्दी और सही तरीक से सुलझ जाए।”
कई सिलेब्स ने किया समर्थन
कृष्णा और कश्मीरा के अलावा, ऋतिक रोशन, तनीषा मुखर्जी, स्वरा भास्कर, पूजा भट्ट, हंसल मेहता, राज बब्बर, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, सोमी अली और सुजैन खान सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख और उनके परिवार का समर्थन किया है।
20 अक्टूबर का इंतजार
आर्यन खान के ड्रग्स केस में बीते 14 अक्टूबर को मुंबई सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित कर लिया है और 20 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाएगा। दरअसल, 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक मुंबई सेशन कोर्ट की छुट्टी रहेगी। विजयादशमी के कारण हाई कोर्ट और सेशंस कोर्ट दोनों 5 दिनों के लिए बंद हैं। आर्यन खान को अपनी जमानत के लिए 20 अक्टूबर तक के लिए इंतजार करना होगा।