
वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार रात वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरिना में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए विक्ट्री स्पीच दिया। उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले देश और दुनिया के सामने अपनी प्राथमिकताओं का खाका पेश किया। ट्रंप ने दावा किया कि उनका प्रशासन दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध से बचाएगा और अमेरिका को फिर से महान बनाएगा।
तीसरे विश्व युद्ध से दुनिया को बचाएंगे ट्रंप
ट्रंप ने अपने भाषण में जोर देकर कहा कि दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के करीब है, लेकिन उनकी नीतियां इस खतरे को टालने में सक्षम होंगी। उन्होंने कहा, “हमारे पास दुनिया को तबाही से बचाने का मौका है, और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसा न हो।” उन्होंने इजराइल और हमास के बीच हुए हालिया संघर्ष विराम का श्रेय अपने चुनावी जीत के प्रभाव को दिया और इसे ट्रंप इफेक्ट करार दिया।
अमेरिका के नए युग की शुरुआत का वादा
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि सोमवार को शपथ ग्रहण के साथ ही अमेरिका के पतन के चार साल समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा, “हम अमेरिकी शक्ति, समृद्धि, गरिमा और गर्व का एक नया युग शुरू करेंगे।” उन्होंने यह भी वादा किया कि उनका प्रशासन ऐतिहासिक गति और शक्ति के साथ हर संकट को हल करेगा।
मेक्सिको बॉर्डर सील करने का ऐलान
अपने भाषण में ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन अमेरिका में इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान शुरू करेगा। इसके साथ ही उन्होंने मेक्सिको सीमा को पूरी तरह सील करने का ऐलान किया।
वैचारिक बदलाव पर जोर
ट्रंप ने अपने अगले कार्यकाल के दौरान देशभक्ति को बढ़ावा देने और कट्टर वामपंथी विचारधाराओं को खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा, “हम अपनी स्कूलों में देशभक्ति की भावना को बहाल करेंगे और कट्टर वामपंथी तथा वोक विचारधाराओं को हमारी सेना और सरकार से बाहर करेंगे।”
कैपिटल हिल हिंसा के दोषियों को माफी
2021 में कैपिटल हिल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए ट्रंप ने संकेत दिए कि वे इस घटना के दोषियों को माफी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके फैसले का उद्देश्य न्याय सुनिश्चित करना है।
जॉन एफ कैनेडी की हत्या के दस्तावेज सार्वजनिक करने का वादा
ट्रंप ने अपने भाषण में यह भी कहा कि वे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी और अन्य नेताओं की हत्या से जुड़े 60 साल पुराने सरकारी दस्तावेजों को सार्वजनिक करेंगे। उनका दावा है कि इससे जनता को ऐतिहासिक सच्चाई जानने का मौका मिलेगा।
टिकटॉक पर बैन नहीं लगाने का फैसला
ट्रंप ने चीनी ऐप टिकटॉक को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि टिकटॉक पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। इसके बजाय, अमेरिका इसका 50% स्वामित्व रखेगा। उन्होंने कहा, “टिकटॉक को बचाना होगा क्योंकि इससे लाखों नौकरियां जुड़ी हुई हैं।”
टिकटॉक ने रविवार को काम बंद करने के कुछ घंटों बाद अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दीं। कंपनी ने इसके लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया और कहा कि वे अमेरिका में बने रहने के लिए उनके साथ मिलकर काम करेंगे।
भारी संख्या में जुटे समर्थक
कैपिटल वन एरिना में आयोजित इस रैली में 20,000 से अधिक लोग मौजूद थे। इसके अलावा, कड़कड़ाती ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग बाहर खड़े होकर भाषण सुन रहे थे।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में संतों के बीच सिलेब्रिटीज का धमाल, AI ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका!
2 Comments