
इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का रंगारंग आगाज हो गया है। साल के सबसे बड़े इस स्पोर्ट्स मल्टी इवेंट का आज (29 जुलाई) पहला दिन है। पहले दिन 16 गोल्ड दांव पर होंगे, वहीं भारतीय खिलाड़ियों को 10 खेलों में उतरना है। आज ही बैडमिंटन में भारत और पाकिस्तान की टीम को भी आपस में भिड़ना है।
आज किस खेल में कितने गोल्ड दांव पर
- आज 16 गोल्ड दांव पर होंगे। इनमें सबसे ज्यादा 7 गोल्ड तो स्विमिंग से हैं। ट्रैक साइक्लिंग में 6, ट्रायथलॉन में 2 और आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में 1 गोल्ड के लिए खिलाड़ियों के बीच होड़ होगी।
- इनके अलावा बैडमिंटन, बॉक्सिंग, महिला क्रिकेट, हॉकी, लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, नेटबॉल, स्क्वॉश जैसे खेलों के लीग मुकाबले खेले जाएंगे।
- 1998 में क्वालालंपुर में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद पहली बार क्रिकेट की इस मेगा इवेंट में वापसी हो रही है।
कॉमनवेल्थ में पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल
क्रिकेट:
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया – (Group A Match, Edgbaston) (3:30 PM)
स्वीमिंग:
कुशाग्र रावत – 400m FreeStyle Heats (3:00 pm)
आशीष कुमार सिंह – 100m BackStroke S9 Heats (3:00 pm)
साजन प्रकाश – 50m Butterfly Heats (3:00 pm)
श्रीहरि नटराज – 100m BackStroke H (3:00 pm)
कुशाग्र रावत – (if qualified)- 400m Freestyle Final (1:30 pm)
आशीष कुमार सिंह – (if qualified)- 100m Backstroke S9 Final (11:30 pm)
साजन प्रकाश – (if qualified)- 50m Butterfly Semis (11:30 pm)
श्रीहरि नटराज – (if qualified)- 100m Backstroke Semis (11:30 pm)
बॉक्सिंग:
शिवा थापा – men’s 63.5kg Round of 32 (4:30 pm)
सुमित कुंडू – men’s 75kg Round of 32 (4:30 pm)
रोहित टोकस – men’s 67kg Round of 32 (11:00 pm)
आशीष चौधरी – men’s 80kg round of 32 (11:00 pm)
जिम्नास्टिक्स:
योगेश्वर, सत्यजीत, सैफ – men’s individual and team qualifying (1:30 pm)
पुरुष टीम फाइनल (यदि क्वालिफाई किया) (10:00 pm)
हॉकी:
इंडिया vs घाना – वुमन्स ग्रुप स्टेज (6:30 pm)
लॉन बाउल्स:
नयनमनी – वुमन सिंगल्स (1:00 pm)
दिनेश, नवनीत, चंदन – मेन्स ट्रिपल्स (1:00 pm)
सुनील, मृदुल – मेन्स पेयर राउंड 1 (7:30 pm)
रूप, तानिया, लवली – वुमन्स 4 राउंड 1 (7:30 pm)
स्क्वैश:
सौरव, रमित, अभय – राउंड ऑफ 64 (4:30 pm)
जोशना, सुनयना, अनाहत – राउंड ऑफ 64 (4:30 pm)
मेन्स सिंगल्स – राउंड ऑफ 64 (10:30 pm)
वुमन्स सिंगल्स – राउंड ऑफ 64 (10:30 pm)
टेबल टेनिस:
मेन्स टीम – क्वालिफाइंग राउंड 1 (2:00 pm)
वुमन्स टीम – क्वालिफाइंग राउंड 1 (2:00 pm)
मेन्स टीम – क्वालिफाइंग राउंड 2 (8:30 pm)
वुमन्स टीम – क्वालिफाइंग राउंड 2 (8:30 pm)
ट्रैक साइकिलिंग:
विश्वजीत, नमन, वेंकप्पा, अनंता, दिनेश – Men Team Pursuit Qualification (2:30 pm)
मयूरी, त्रियशा, शुशिकला – Women Team Sprint Qualification (2:30 pm)
रोजित, रोनाल्डो, डेविड, इसो अलबेन – Men Team Sprint Qualification (2:30 pm)
मेन्स टीम परस्यूट फाइनल (if Qualification) (8:30 pm)
वुमन्स टीम स्प्रिंट फाइनल (if Qualification) (8:30 pm)
मेन्स टीम स्प्रिंट फाइनल (if Qualification) (8:30 pm)
ट्रायथलन:
आदर्श, विश्वनाथ – Men Final (3:30 pm)
संजना, प्रगन्या – Women Final (5:30 pm).
बैडमिंटन:
इंडिया vs पाकिस्तान – group stage of mixed team event (6:30pm)
पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा बर्मिंघम
इंग्लैंड तीसरी और बर्मिंघम पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है। बर्मिंघम से पहले 1934 में लंदन और 2002 में मैनचेस्टर में राष्ट्रमंडल खेल हो चुके हैं।
वहीं भारत 18वीं बार इन खेलों में उतरा है। उसने 1930, 1950, 1962 और 1986 में हिस्सा नहीं लिया था।
ये भी पढ़ें- Commonwealth Games से पहले भारत को लगा झटका, बर्मिंघम नहीं जा पाएंगी स्प्रिंटर धनलक्ष्मी; ये है वजह
ओपनिंग सेरेमनी में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
बर्मिंघम में 22वें राष्ट्रमंडल खेलों का उद्घाटन गुरुवार (28 जुलाई) की देर रात को रंगारंग अंदाज में हुआ। दो बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पीवी सिंधु लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की ध्वजवाहक रहीं। उनके बाद दूसरे ध्वजवाहक टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक दिलाने वाले मनप्रीत सिंह रहे। सिंधु कॉमनवेल्थ में भी गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- Commonwealth Games : बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल से हटीं, इस वजह से छोड़ा रिंग
8 अगस्त तक चलेंगे कॉमनवेल्थ गेम्स
11 दिन चलने वाले इन गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं। पिछली बार 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेंगे।