भोपालमध्य प्रदेश

MP में ठंड फिर दिखाएगी तेवर, कई जिलों में बारिश के आसार, अभी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

भोपाल। एमपी में मौसम बेहद ठंडा होता जा रहा है, जिसका एकमात्र कारण पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से आ रही बर्फीली हवाएं है। इसके बाद भी मौसम में ठंडक और बढ़ने वाली है। सर्दी का सितम प्रदेश में बरकरार रहने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो कई जिलों में कोल्ड वेव से तापमान और भी नीचे गिर सकता है। अभी तीन दिन तक तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर हमला: बोले- हरीश रावत ही नहीं सभी का कांग्रेस से हो गया मोहभंग

छाएंगे बादल और होगी बारिश

ठंड के गर्म और नरम रुख को देखते हुए मप्र में अभी हालात बहुत जल्दी सामान्य होते दिखाई नहीं दे रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी वर्तमान में उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ मौजूद हैं और आने वाले 24 और 26 दिसंबर को दो पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होंगे जिससे राजस्थान में बनने वाले प्रति चक्रवात के असर से वातावरण में नमी आएगी। मौसम की नमी से मप्र में बादल छाएंगे और कहीं कहीं बौछार के रूप में बारिश होगी। जिसके कारण मौसम बदलेगा और 27 दिसंबर को ग्वालियर चंबल समेत कई जिलों में बारिश भी हो सकती है। सुबह के समय घना कोहरा भी होगा।

सिवनी में रहा शीतलहर का प्रभाव

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मप्र का मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहा। सिवनी में शीतलहर का प्रभाव रहा, सिवनी और नरसिंहपुर में दिन में बहुत ज्यादा ठंडक रही। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस उमरिया, रीवा, मंडला, नौगांव में दर्ज किया गया।

एमपी की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button