राष्ट्रीय

महाराष्ट्र और गुजरात में ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए केस मिले, भारत में अब तक 41 मरीज संक्रमित

भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 2 नए केस मिले हैं। वहीं गुजरात के सूरत में ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक मामला सामने आया है। बता दें गुजरात में मिला संक्रमित हाल ही में साउथ अफ्रीका से लौटा है। जानकारी के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट से अब तक 41 मरीज संक्रमित हो गए हैं।

महाराष्ट्र में 20 मरीज संक्रमित

महाराष्ट्र के दो जिलों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए मामले सामने आए हैं। बता दें लातूर और पुणे में ये दो केस मिले हैं। हाल ही में दोनों दुबई से लौटे हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। ऐसे में अगर तीसरी लहर दस्तक देती है तो एक बार फिर महाराष्ट्र हॉट स्प्रेडर बन सकता है।

साउथ अफ्रीका से लौटा व्यक्ति संक्रमित

बताया जा रहा है कि गुजरात राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित चौथा मामला सामने आया है। दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटे व्यक्ति में ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण पाया गया है। बता दें कि गुजरात में पहला केस जामनगर में 72 वर्षीय बुजुर्ग में पाया गया था, जो जिम्बॉब्वे से लौटा था। वहीं उसके संपर्क में आने वाली उसकी पत्नी और उसका भाई भी बाद में ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया था।

देश के इन राज्यों में फैला संक्रमण

देश में अब तक 41 ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 20, राजस्थान में 9, कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल में 1, आंध्र प्रदेश में 1, दिल्ली में 2 और चंडीगढ़ में 1 है।

24 घंटे में कोरोना के 5784 नए केस मिले

पिछले 24 घंटों में भारत में 5,784 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 7,995 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 252 मरीजों की मौत हुई है। बता दें भारत में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 88,993 है। अब तक 3,41,38,763 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button