इंदौरमध्य प्रदेश

पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, सीमांकन के बदले मांगे थे 10 हजार; उज्जैन लोकायुक्त ने की कार्रवाई

प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारियों को लेकर लगातार लोकायुक्त की टीम कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने जिले की घट्टिया तहसील के पटवारी को किसान से 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी ने जमीन सीमांकन के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था।

ये भी पढ़ें: शहडोल में लोकायुक्त की कार्रवाई : नगर परिषद ब्यौहारी के 3 कर्मचारियों को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

सीमांकन के लिए मांगे थे 10 हजार

जानकारी के मुताबिक, आवेदक किसान पूरनलाल धनोतिया निवासी ग्राम निपानिया गोयल ने 1 जून को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी। आवेदकर ने बताया था कि निपानिया गोयल में पदस्थ पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी उसकी भाभी के नाम की जमीन के सीमांकन के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसपी के निर्देशन में प्रारंभिक कर्रवाई कर ट्रैप की योजना बनाई गई। वहीं मंगलवार सुबह जब आवेदक रिश्वत के 8 हजार रुपए देने के लिए पहुंचा तो लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस दौरान टीम में लोकायुक्त टीआई राजेंद्र वर्मा, आरक्षक नीरज, हितेश, सुनील परसाई एवं लोकेश के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button