राष्ट्रीयशिक्षा और करियरस्वास्थ्य

NEET PG 2023 : 11 अगस्त तक इंटर्नशिप पूरी कर सकेंगे MBBS स्टूडेंट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी राहत

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी (NEET PG) और एमडी एक्जाम 2023 में शामिल होने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की तारीख बढ़ा दी है। मंत्रालय ने एमबीबीएस (MBBS) कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह तिथि 30 जून से बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी है।

एमबीबीएस कर रहे स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप करना जरूरी होता है। इसके पहले 13 जनवरी को यह तिथि 31 मार्च से आगे बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दी गई थी। मंत्रालय ने बीडीएस स्टूडेंट्स के लिए भी इंटर्नशिप पूरा करने की तिथि बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दी है। मंत्रालय ने अपने एक ट्वीट में कहा कि पांच राज्यों के 13 हजार से अधिक एमबीबीएस स्टूडेंट्स के भविष्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इंटर्नशिप में देरी हो जाने के कारण ये स्टूडेंट नीट पीजी 2023 की परीक्षा के लिए पात्र नहीं हो पा रहे थे। इसी प्रकार इंटर्नशिप में देर हो जाने के कारण तीन हजार से अधिक बीडीएस स्टूडेंट भी नीट एमडीएस 2023 में सम्मिलित होने की पात्रता पूरी नहीं कर पा रहे थे। इन लोगों को राहत देने के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की तिथि को बढ़ा कर 30 जून कर दिया गया है।

सुपर स्पेश्यिलिटी के लिए पात्रता 50 फीसद से घटाकर 20 की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) से विचार विमर्श कर नीट-सुपर स्पेश्यिलिटी पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड 50% से घटाकर 20% करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) सुपर स्पेश्यिलिटी (SS) में 20 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभागी स्पेशल मॉप अप राउंड में भाग ले सकेंगे। चिकित्सा परामर्श समिति ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को भेजे एक पत्र में कहा- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सक्षम प्राधिकारियों ने एनएमसी से विचार-विमर्श कर अतिरिक्त मॉप-अप चरण कराने का फैसला किया है। नीट-एसएस 2022-23 काउंसिलिंग के दो चरण पूरे होने के बाद बाकी की सीटों के लिए यह किया जा सकता है। अतिरिक्त चरण के लिए वे उम्मीदवार योग्य होंगे जो एनबीई द्वारा कराई नीट-एसएस 2022 परीक्षा में सभी विषयों में 20 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करेंगे।

यह भी पढ़ें भूकंप की तबाही के बीच भारत ने तुर्किये भेजी मदद, 30 बिस्तरों वाला अस्पताल, सर्जन और स्पेशलिस्ट शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button