ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पत्रकारों के लिए सब्जेक्ट स्टडी और लोकेशन पर जाना सबसे महत्वपूर्ण : प्रेम प्रकाश

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया न्यूज एजेंसी ANI अध्यक्ष प्रेम प्रकाश की किताब ‘रिपोर्टिंग इंडिया’ का विमोचन

भोपाल। पत्रकारिता में आपको पढ़ने पर बहुत जोर देना चाहिए। विषय के बारे में स्टडी करनी चाहिए। और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आजकल  पत्रकार लोकेशन पर नहीं जाते। लेकिन यह पत्रकारिता के लिए बहुत जरूरी है। यह बात न्यूज एजेंसी एएनआई के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने कही। वह अपनी पुस्तक ‘रिपोर्टिंग इंडिया’ के विमोचन के मौके पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। होटल ताज में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी किताब का विमोचन किया।

पब्लिश करने से पहले फैक्ट चेक जरूरी

इस मौके पर बोलते हुए प्रेम प्रकाश ने कहा- डिजिटल मीडिया और यू ट्यूब के आने से हर कोई ही पत्रकार बन गया है। लेकिन कहीं पर कुछ भी पब्लिश करने से पहले तय होना चाहिए कि किस तरह से फैक्ट चेक किया जाए, क्योंकि फेक न्यूज बहुत खतरनाक हैं। तकनीक के जितने फायदे हैं, उतने ही नुकसान हो जाते हैं। इसलिए हमें बहुत सावधान रहना होगा।

यूनिवर्सिटी से निकलते ही खुद को न समझें संपादक

आज की पत्रकारिता और पहले के दौर की पत्रकारिता में अंतर बताते हुए उन्होंने कहा- हम जब इस पेशे में आए थे उस वक्त यूनिवर्सिटी नहीं थी। पढ़ाई पूरी की और काम शुरू कर दिया। आज बच्चे यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री लेकर आ रहे हैं। चूंकि उन्होंने डिग्री ली है तो वे पहले ही दिन से खुद को संपादक मानकर चलते हैं। लेकिन यह सही नहीं है।

सीएम ने लिया इंटरव्यू

किताब के विमोचन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी अलग अंदाज नजर आया। वैसे तो वरिष्ठ पत्रकार व लेखक रशीद किदवई मंच पर सूत्रधार की भूमिका में थे, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां माइक पकड़ लिया और कहा- आज मैं आपका इंटरव्यू लूंगा। सीएम ने प्रेम प्रकाश से अटल जी के साथ का कोई संस्मरण पूछा। इस पर उन्होंने कुछ संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और कई मंत्री भी उपस्थित थे।

हम अफगानिस्तान की मदद करते तो हालात कुछ और होते

प्रेम प्रकाश ने कहा- भारत को कभी भी पैसे की कमी नहीं रही। लेकिन, अगर वह अफगानिस्तान की मदद करता तो हालात कुछ और ही होते। उन्होंने अपनी पुस्तक में अपनी पत्रकारिता के 70 वर्षों के संस्मरणों को पिरोया है। प्रेम प्रकाश ने बतया कि उन्होंने 14 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है। उन्होंने पं. नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े कई संस्मरण भी साझा किए।

इमरजेंसी को बताया क्रूर दौर

इमरजेंसी को सबसे क्रूर दौर बताते हुए उन्होंने कहा कि उस वक्त हम सब बेहद बुरे दौर से गुजरे। तब कुछ भी पब्लिक करने से पहले सारे वीडियो मैं खुद चेक करता था। इस किताब में उन्होंने ऐसे ही 50 के दशक से लेकर सदी के अंत तक की प्रमुख घटनाओं का उल्लेख किया है।

कौन हैं प्रेम प्रकाश

प्रेम प्रकाश 1952 से पत्रकारिता जगत में हैं। वह न्यूज एजेंसी एएनआई के संस्थापक हैं। प्रेम प्रकाश ने 50 के दशक से लेकर सदी के अंत तक तमाम बड़ी घटनाओं का कवरेज किया है। वह दुनिया की पहली ग्लोबल टेलीविजन समाचार एजेंसी ब्रिटिश कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल न्यूजफिल्म एजेंसी  (BCINA) के संस्थापक सदस्य थे। भारत में पहली वीडियो समाचार एजेंसी की स्थापना प्रेम प्रकाश ने ही की।

संबंधित खबरें...

Back to top button