
नौतपा खत्म होने के बाद भी गर्मी के तेवर लोगों को बेहाल कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है। पचमढ़ी को छोड़कर पूरे प्रदेश में तापमान 40 के ऊपर ही बना हुआ है। 7 जून के बाद मौसम के बदलने के आसार है। एमपी मौसम विभाग ने 9 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: MP में मिले चिकनपॉक्स के 31 केस : स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी, इन जिलों में मिले हैं मरीज
नमी कम रहने से बढ़ रहा तापमान
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, जिससे एमपी का मौसम शुष्क बना हुआ है। नमी कम रहने के कारण गर्मी के तेवर भी तीखे बने हुए हैं। जानकारों की मानें तो वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में तो दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन अरब सागर में मानसून फिलहाल ठहरा हुआ है। इस वजह से मध्य प्रदेश में नमी कम मिल रही है और तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।
बूंदाबांदी की संभावना के साथ लू का येलो अलर्ट
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में नौगांव में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं खजुराहो और नौगांव में लू का असर देखने को मिला। अगले 24 घंटों में छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, सागर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम और बैतूल में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। वहीं दूसरी तरफ राजगढ़, ग्वालियर, दतिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लगातार बढ़ रहा प्रदेश का तापमान
मौसम केंद्र की आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ ही रहा है। पचमढ़ी को छोड़कर पूरे प्रदेश में तापमान 40 के ऊपर ही बना हुआ है। 45.8 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म खजुराहो रहा। दमोह में 44.8, राजगढ़ में 44.7, गुना-ग्वालियर-जबलपुर-सतना में 44.5, रीवा में 44.4, सीधी-सागर-दतिया में 44, टीकमगढ़ में 43.6, भोपाल में 43.5, रायसेन में 43.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में न्यूनतम तापमान में सबसे गर्म रात टीकमगढ़ में रही। टीकमगढ़ में 32, राजगढ़ में 30.3, सीधी में 30.2, भोपाल-दमोह में 30, सतना में 29.7, गुना-जबलपुर में 29.6, दतिया में 29.4, रायसेन में 29.2, नौगांव में 29, उज्जैन में 28.5, छिंदवाड़ा में 28.4, रतलाम-रीवा में 28.2, खंडवा-खजुराहो में 28 डिग्री तापमान रहा।