
बाल्टिमोर। अमेरिका के मैरीलैंड में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार्गो जहाज के टकराने से ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ का एक हिस्सा ढह गया। पुल से टकराने के बाद इसमें आग लग गई और जहाज डूब गया। पुल पर जा रहे वाहन भी पुल से नीचे पानी में गिर गए। जहाज के पुल से टकराने से अफरा-तफरी मच गई। सिंगापुर के झंडे वाला यह जहाज श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था, जिसका नाम दाली बताया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, घटना अमेरिकी समयानुसार रात करीब डेढ़ बजे हुई। पुल के नीचे से जाते समय मालवाहक जहाज का ऊपर का हिस्सा ब्रिज से टकरा गया। जहाज के पुल से टकराने के बाद अचानक ब्रिज में भी आग लग गई। जब पुल ढहा तो लगभग सात निर्माण श्रमिक और तीन से चार नागरिक वाहन उस समय ब्रिज पर मौजूद थे। घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
1977 में बनाया गया था ब्रिज
मैरीलैंड ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने बताया कि, हादसे के बाद सभी लेन बंद कर दी गई हैं और ट्रैफिक रोक दिया गया है। जहाज 948 फीट लंबा था। वहीं फ्रांसिस की ब्रिज को 1977 में पेटाप्सको नदी के ऊपर बनाया गया। इसका नाम अमेरिका का राष्ट्रगान लिखने वाले फ्रांसिस स्कॉट की के नाम पर रखा गया है।
#अमेरिका : #मैरीलैंड स्थित बाल्टीमोर में एक कार्गो जहाज के टकराने से 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' का एक हिस्सा ढह गया। हादसे के बाद जहाज में लगी आग, देखें #VIDEO #America #Baltimore #BridgeCollapse #FrancisScottKeyBridge #PeoplesUpdate pic.twitter.com/aw970v3022
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 26, 2024
ये भी पढ़ें- मॉस्को में आतंकी हमला : कॉन्सर्ट हॉल में आतंकियों ने की फायरिंग, मृतकों की संख्या 133 तक पहुंची, 11 गिरफ्तार
One Comment