जबलपुरमध्य प्रदेश

राम नवमी पर चित्रकूट में CM शिवराज; बोले- नर्मदा को वैष्णवी नदी और मंदाकिनी से जोड़ जाएगा, गोद लेंगे आयोग्य धाम घाट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राम नवमी के पावन अवसर पर चित्रकूट में सप्त्नीक भगवान श्री कामतानाथ स्वामी जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की प्रार्थना की। साथ ही चित्रकूट गौरव दिवस कार्यक्रम में थाना भवन चित्रकूट सहित 111 करोड़ 65 लाख रुपए के 59 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री निवास पर राम जन्मोत्सव : CM शिवराज ने सपत्नीक की पूजा-अर्चना, बोले- प्रधानमंत्री मोदी देश में स्थापित कर रहे राम राज्य

चित्रकूट में लाखों तीर्थ यात्री आते हैं : सीएम

चित्रकूट गौरव दिवस कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि चित्रकूट को भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त है। चित्रकूट अद्भुत भूमि है, अद्भुत तीर्थ स्थल है। बचपन में हम पढ़ते थे ‘चित्रकूट के घाट पर, भई संतन की भीर, तुलसीदास चंदन घिसे, तिलक करे रघुवीर’ ऐसी माया अपने चित्रकूट की है। सीएम ने कहा कि चित्रकूट में लाखों तीर्थ यात्री आते हैं। चित्रकूट में अमावस्या पर्व के रूप में मनाई जाती है। दीपावली के समय में जो मेला उमड़ता है उसकी कल्पना करना मुश्किल होता है। यहां के गौरव का तीनों लोक में मुकाबला नहीं हो सकता है।

येे भी पढ़ें: पूर्व सीएम और सीएम में सुलह : उमा भारती ट्वीट कर बोलीं- हमारी हुई थी बात; तो CM शिवराज ने कही ये बात

मां मंदाकिनी हमारी जीवन रेखा है: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि मां मंदाकिनी हमारी जीवन रेखा है। मंदाकिनी मैया की साफ-सफाई करेंगे। कामदगिरी महाराज पर हरियाली की वृद्धि करेंगे। सड़क के दोनों तरफ सीसीटीवी लगवाएंगे। प्लास्टिक बैन कर कपड़े और कागज के थैले का उपयोग करेंगे। आयोग्य धाम घाट को गोद लेकर स्वच्छ बनाएंगे। सीएम ने कहा कि मंदाकिनी मैया पर जहां प्रभु श्रीराम जी भी स्नान करते थे, मां सीता जी भी स्नान करती थीं। मंदाकिनी मां की धारा कल-कल,छल-छल बहती रहे। इसलिए विकासंखड मझगंवा में वैष्णवी नदी पर एक बांध बनाया जाएगा। बांध के लिए 243 करोड़ रुपए स्वीकृत करता हूं।


नर्मदा मैया का पानी सतना जिले में लाया जा रहा है : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि जबलपुर से नर्मदा मैया का पानी सतना जिले में टनल के माध्यम से लाया जा रहा है। जैसे ही पानी सतना में आता है। वैसे ही नर्मदा मैया को वैष्णवी नदी और मंदाकिनी मैया से जोड़ने का काम किया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि घाटों के कटाव, क्षरण रोकने के लिए भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से 30 करोड़ रुपए की लागत से सुंदर घाट का निर्माण किया जाएगा। यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

निर्माण कार्यों के लिए करोड़ रुपए मंजूर

सीएम शिवराज ने कहा कि मोहनगढ़ से पीली कोठी तक 49 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। चित्रकूट नगर की सड़कों, नालियों के निर्माण के लिए 62 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। स्ट्रीट लाइट के लिए 3 करोड़, अमृत योजना के लिए 12 करोड़। कुल 127 करोड़ रुपए विकास के लिए दिए जाएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि वन विभाग परिसर में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। चित्रकूट में भूमिगत विद्युतीकरण के लिए 15 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा रहे हैं। चित्रकूट-वासियों से अपील करता हूं कि हम सब मिलकर स्वच्छता को भी चित्रकूट को ऐसा चमका दें कि यहां कोई भी आए वो देखता रह जाए।

ये भी पढ़ें: जयश्री राम लिखने पर मुस्लिम युवक की घर में घुसकर पिटाई, विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- ये राम का देश है यहां लिखा भी जाएगा और बोला भी जाएगा

आजीविका समूह की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चित्रकूट में आजीविका समूह की बहनों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया व विभिन्न उत्पादों की जानकारी प्राप्त कर बहनों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। सीएम शिवराज ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहनों तुम आगे बढ़ो, यह भाई सदैव तुम्हारे साथ है।

साधु-संतों का शाल-श्रीफल से किया सम्मान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामनवमी के पावन अवसर पर सपत्नीक पवित्र भूमि चित्रकूट पहुंचकर भगवान श्री कामतानाथ जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की एवं प्रदेशवासियों के सुखी, निरोगी जीवन और प्रदेश की प्रगति के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने चित्रकूट गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में साधु-संतों का शाल-श्रीफल से सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लिया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button