ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

अंबेडकर महाकुंभ में CM शिवराज का बड़ा ऐलान, बोले- SC उपजातियों के बोर्ड अध्यक्ष को देंगे मंत्री का दर्जा

ग्वालियर। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया गया। मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। सीएम ने इस दौरान कई सौगात भी दी।

सीएम ने किया बड़ा ऐलान

सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाली समाज की प्रमुख उपजातियों के अलग-अलग कल्याण बोर्ड बनाए जाएंगे। जैसे कोरी कल्याण बोर्ड, जाटव कल्याण बोर्ड। साथ ही इनके अध्यक्ष और सदस्य भी बनाएंगे और अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा भी दिया जाएगा। जिनकी जिम्मेदारी समाज के बीच दौरा करना और समस्याएं जानने का होगा।

सीएम ने कहा, बाबा साहेब के पंचतीर्थों अब मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में शामिल किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, सागर में 100 करोड़ की लागत से संत शिरोमणि रविदास जी का शिरोमणि मंदिर भी बनाया जाएगा। रविदास जी के मंदिर में प्रदेशभर से लाई गई ईंटें लगाई जाएंगी। भाजपा प्रदेश में गांव-गांव से ईंट एकत्रित करेगी।

साहेब के सपनों के भारत के लिए हम सब कटिबद्ध है : सीएम

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन जय भीम का नारा लगाते हुए शुरू किया। उन्होंने कहा, बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और देश व समाज के उत्थान हेतु सतत प्रेरित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में बाबा साहेब के सपनों के भारत के निर्माण के लिए हम सब कटिबद्ध हैं। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने हमें संविधान दिया। उनके बनाए हुए संविधान पर हम सरकार चला रहे हैं। मुझे कहते हुए गर्व है कि हमने महू में बाबा साहेब का भव्य स्मारक बनाया और प्रधानमंत्री जी नेतृत्व में पंचतीर्थ की कल्पना की।

मेधावी बच्चों की फीस सरकार भरेगी : सीएम

इस मौके पर सीएम ने कहा कि ऐसे मेधावी बच्चे जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए तक की है, ऐसे बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम, लॉ आदि की फीस उनके माता-पिता नहीं सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के उद्योग लगाने वाले युवाओं को 20% भूखंड सुरक्षित रखेंगे। नगरीय निकायों में सैनिटेशन पॉलिसी हमने नई बना दी है। मैनहोल की सफाई अब केवल मशीनों से की जाएगी। मशीनों पर भी हम सब्सिडी देंगे।

आज मैं पंच क्रांति का बात करने आया हूं : सीएम

  • पहली क्रांति है- शिक्षा की क्रांति। बाबा साहेब ने कहा था शिक्षित बनो, संचित रहो और संघर्ष करो। हमने तय किया कि अपने बच्चों के लिए हम ज्यादा स्कूल खोलेंगे, छात्रावास खोलेंगे।
  • दूसरी क्रांति है- रोजगार की क्रांति। मध्य प्रदेश में 1 लाख 24 हजार पदों पर सरकारी भर्तियां जारी हैं। हम बैकलॉग पदों पर भी भर्ती कर रहे हैं। अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से युवाओं को स्व-रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • तीसरी क्रांति है- रहने की जमीन की क्रांति। हमने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना बनाई है। इस योजना के अंतर्गत आवासहीन परिवारों को नि:शुल्क प्लॉट दिया जा रहा है।
  • चौथी क्रांति है- बहनों के सशक्तिकरण की क्रांति। बहनों के सशक्तिकरण के लिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। इस योजना में गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपए डाले जाएंगे। यह बहनों की जिंदगी बदलने वाली योजना है।
  • पांचवी क्रांति- हमारी सुरक्षा के साथ सम्मान की क्रांति। हमारे अनुसूचित जाति समाज में एक नहीं, अनेकों उपजातियां आती हैं। आज अंबेडकर महाकुंभ पर हम तय कर रहे हैं कि जाटव, अहिरवार, साकेत, चौधरी, कोरी, बलाई, वाल्मीकि, खटीक अलग-अलग कल्याण बोर्ड बनाए जाएंगे।

सीएम ने ‘मित्र पोर्टल’ का किया शुभारंभ

सीएम ने ‘मित्र पोर्टल’ का शुभारंभ किया। यह पोर्टल अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए तैयार किया गया है। साथ आयोजन स्थल पर लगाई गई बाबा साहब के जीवन पर केंद्रित चित्र गैलरी और प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। अम्बेडकर महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य मंत्री और भाजपा नेता शामिल हुए।

छात्रावास भवनों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ग्वालियर में आयोजित बाबा साहेब अंबेडकर महाकुंभ में सिंगल क्लिक ग्वालियर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 61 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत के बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज की सिक्योरिटी टाइट, अतीक और अशरफ की हत्या के बाद बढ़ाई सुरक्षा, मीडियाकर्मियों का सत्यापन करेगी पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button