ताजा खबरराष्ट्रीय

Mahalakshmi Murder Case : महालक्ष्मी के 59 टुकड़े करने वाले आरोपी ने किया सुसाइड… ओडिशा में पेड़ से लटकी मिली लाश, डायरी में लिखी सच्चाई

बेंगलुरु। बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस के मुख्य आरोपी ने ओडिशा के भद्रक जिले के गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव एक पेड़ पर लटकता मिला। घटनास्थल पर उसकी बाइक और एक डायरी भी मिली है, जिसमें उसने महालक्ष्मी की हत्या की बात कबूल की है।

21 सितंबर को बेंगलुरु के व्यालिकावल इलाके में बसप्पा गार्डन के पास बने तीन मंजिला मकान में 29 साल की महालक्ष्मी की लाश मिली थी। उसके शव के 59 टुकड़े कर फ्रिज में रखे गए थे।

पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को उड़ीसा के भद्रक इलाके में एक व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकी होने की सूचना मिली। जिसके बाद जांच में मृतक की पहचान मुक्तिरंजन रॉय के रूप में हुई। उसके पास से एक बैग, नोटबुक और स्कूटी बरामद हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया।

पुलिस ने महालक्ष्मी हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध मुक्तिरंजन रॉय की पहचान पहले ही कर ली थी। वो काफी समय से फरार चल रहा था। मुक्तिरंजन ने सुबह 5 से 5:30 बजे के बीच सुसाइड कर लिया था, जबकि बैंगलोर पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी और जल्द ही उसे पकड़ने वाली थी।

सुसाइड नोट में कबूल किया जुर्म

मौके से बरामत की गई डायरी में सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने महालक्ष्मी के मर्डर की बात कबूली है। महालक्ष्मी और रंजन एक ही मॉल में काम करते थे। दोनों साल 2023‎ से एक-दूसरे को जानते थे और रिलेशनशिप में थे। महालक्ष्मी ‎मल्लेश्वरम में एक कॉस्ट्यूम आउटलेट में टीम ‎लीडर थी।

महालक्ष्मी को मारकर किए थे 59 टुकड़े

21 सितंबर को पड़ोसियों की ओर से बदबू की सूचना आने के बाद महालक्ष्मी दास की मां और बड़ी बहन को घर के मालिक ने बुलाया था। जब परिवार ने फ्रिज खोला, तो उन्हें महालक्ष्मी की लाश के टुकड़े दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी हाउस भेजा गया था। जब मर्चुरी हाउस में कमरे और फ्रिज से बरामद लाश के टुकड़ों की गिनती हुई, तो पता चला कातिल ने महालक्ष्मी के 32 से 40 नहीं, बल्कि कुल 59 टुकड़े किए थे। यह देखकर मर्चुरी हाउस के कर्मचारियों के होश उड़ गए। बेंगलुरु में इससे पहले इतने टुकड़ों में बंटी लाश कभी नहीं आई थी।

पति से अलग रह रही थी महालक्ष्मी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महालक्ष्मी के भाई उक्कम सिंह ने बताया था कि महालक्ष्मी के भाई उक्कम सिंह ने बताया था कि उनका परिवार नेपाल के कांठ प्रांत के टीकापुर गांव से है। 30 साल पहले काम के लिए मम्मी-पापा बेंगलुरु आए और यहीं बस गए।

महालक्ष्मी की शादी नेलमंगला में रहने वाले हेमंत दास से हुई थी, जो मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान में काम करता है। महालक्ष्मी एक मॉल में काम करती थी। दोनों की एक 4 साल की बेटी भी है, हेमंत के साथ रहती थी। महालक्ष्मी और हेमंत करीब 4 साल से अलग रह रहे थे। हालांकि, दोनों का अभी तलाक नहीं हुआ था। अक्टूबर 2023 से महालक्ष्मी बसप्पा गार्डन के पास 5वीं क्रॉस पाइपलाइन रोड पर व्यालिकावल में किराए के मकान में रह रही थी।

श्रद्धा वालकर जैसा मर्डर केस

गौरतलब है कि साल 2022 में दिल्ली के मेहरौली में श्रद्धा वालकर नाम की लड़की की भी हत्या कर उसके शव के 36 टुकड़े कर दिए गए थे। यहां आफताब पूनावाला नाम के एक शख्स ने अपने प्रेमिका श्रद्धा वालकर नाम की लड़की बेरहमी से हत्या कर उसके शव के 36 टुकड़े कर दिए थे। उस समय मृतका के शव के टुकड़े को मेहरौली के जंगल में फेंक देने की खौफनाक वारदात ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था।

ये भी पढ़ें- Mahalakshmi Murder Case : पोस्टमार्टम रिपोर्ट… शव के 32 नहीं 59 टुकड़े थे, पुलिस को मिल गया कातिल का पता

संबंधित खबरें...

Back to top button