भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज के चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे, रामेश्वर शर्मा ने बुलडोजरों से किया CM का स्वागत; देखें Video

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार सरकार के आज दो साल पूरे हो गए हैं। ये सीएम का चौथा कार्यकाल है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक अलग अंदाज में सीएम शिवराज का स्वागत किया। बता दें कि रामेश्वर शर्मा ने अपने बंगले पर बुलडोजर की एक लंबी लाइन खड़ी कर दी।

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बुलडोजर परेड निकाली

बुलडोजर परेड निकाली

राजधानी भोपाल में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक दर्जन से अधिक बुलडोजर पर ‘मामा बुलडोजर’ के पोस्टर लगवाए। सीएम शिवराज के स्वागत में बुलडोजर परेड निकाली। इसके साथ ही ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। इस दौरान बुलडोजर मामा जिंदाबाद के नारे भी लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बेटियों की तरफ कोई गलत नजर डालता है तो…

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियों, मां-बहन की तरफ कोई गलत नजर डालता है तो उसके लिए सामान्य सजा पर्याप्त नहीं है। जमानत होने पर जेल से छूटकर आ जाते हैं। ऐसा सबक सिखाएंगे कि अपराधी कांप जाएंगे। ऐसे मामलों में कानून सजा देगा लेकिन बुलडोजर भी चलेगा। उन्हें जमींदोज कर दिया जाएगा।

जमीन पर कब्जा करने वालों पर सरकार सख्त

सीएम शिवराज ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले, गरीबों को सताने वाले और दबंगई से जमीन पर कब्जा करने वाले छोड़े नहीं जाएंगे। ऐसे लोगों पर बुलडोजर चल रहा है। 20 हजार एकड़ जमीन कब्जा करने वालों से मुक्त कराई है। इस जमीन पर गरीबों के मकान बनेंगे।

मुख्यमंत्री निवास पहुंचे वीडी शर्मा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। इसके बाद सभी ने स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया।

आज ही के दिन चौथी पर CM बने थे शिवराज

कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन मिलने के बाद कमलनाथ सरकार गिरी थी। इसके बाद आज ही के दिन 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

ये भी पढ़ें – बालाघाट में वन विभाग के श्रमिक की हत्या, नक्सलियों ने पर्चे फेंककर रेंजरों को दी धमकी

संबंधित खबरें...

Back to top button