भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वाराणसी से आज अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ सरयू घाट और हनुमानगढ़ी में पूजन किया। यहां सभी मुख्यमंत्री जेपी नड्डा के साथ रहे। इसके बाद रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
पुण्य सलिला सरयू के तट पर सौभाग्य से इस अवसर पर @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री @JPNadda जी और विभिन्न राज्यों के साथी मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में यह अनुभूति अद्वितीय थी।
सम्पूर्ण वातावरण राममय हो गया था।
चहुंओर राम राम की अनुगूंज थी!
जय सियाराम! https://t.co/z7rLYMAaRj pic.twitter.com/qptz12uJKi
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 15, 2021
सम्पूर्ण वातावरण राममय हो गया था: सीएम
सीएम शिवराज ने सरयू के तट पूजन किया। सीएम ने कहा, पुण्य सलिला सरयू के तट पर सौभाग्य से इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और विभिन्न राज्यों के साथी मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में यह अनुभूति अद्वितीय थी। सम्पूर्ण वातावरण राममय हो गया था। चहुंओर राम राम की अनुगूंज थी! जय सियाराम!
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य, दिव्य और अलौकिक मंदिर के निर्माण के स्वप्न को साकार करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का अभिनंदन करता हूं।
प्रभु से यही प्रार्थना कि प्रधानमंत्री जी और सभी देशवासियों पर उनकी कृपा की अमृत वर्षा सर्वदा होती रहे। जय सियाराम! https://t.co/O2JnQw83iV
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 15, 2021
देशवासियों पर अमृत वर्षा होती रहे: सीएम
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए लिखा – अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य, दिव्य और अलौकिक मंदिर के निर्माण के स्वप्न को साकार करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं। प्रभु से यही प्रार्थना कि प्रधानमंत्री जी और सभी देशवासियों पर उनकी कृपा की अमृत वर्षा सर्वदा होती रहे। जय सियाराम!
ये भी पढ़ें: वाराणसी में राममय हुए शिवराज: संकट मोचन मंदिर में गाई सीता-राम धुन, नवल श्री पौधे का किया रोपण