राष्ट्रीय

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट की मौत

अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास बुधवार को भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। सेना के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। यह दुर्घटना किस वजह से हुई है, अभी इसका कारण सामने नहीं आया है।

हेलीकॉप्टर में सवार थे दो पायलट

पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास फॉरवर्ड एरिया में उड़ान भर रहा भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह करीब 10 बजे नियमित उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया। हादसे को लेकर भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हेलीकॉप्टर में 2 पायलट सवार थे। दोनों पायलटों में से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत

हादसे के कारणों की जांच में जुटी सेना

सेना ने बताया कि अब तक हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल, जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- मुंबई : बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर हादसा, एंबुलेंस और 4 कारों में टक्कर; 5 की मौत, देखें Video

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button