
उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले शिवराज सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने महाकाल मंदिर प्रशासक रहे गणेश धाकड़ को हटा दिया है। उनकी जगह अब नए प्रशासक के रूप में संदीप सोनी की नियुक्ति की है। गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

दरअसल, प्रशासक धाकड़ की पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले विदाई हो गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति में प्रशासक के रूप में शासन ने गणेश कुमार धाकड़ को नगर निगम से 14 सितंबर 2021 को नियुक्त किया था।
विवादों से मंदिर की छवि हो रही थी धूमिल
बता दें कि पिछले दिनों मंदिर समिति के 2 कर्मचारी जिला प्रोटोकॉल में पदस्थ है, जिनका विवाद मंदिर समिति के कर्मचारियों से चल रहा था। विवाद हल करने के लिए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से दो समिति गठित की गई थी। इसके बाद भी विवाद का निराकरण नहीं हो सका था। लगातार इस तरह के विवादों के कारण मंदिर की छवि धूमिल हो रही थी। इसके बाद शासन से बुधवार को गणेश कुमार धाकड़ को मंदिर प्रशासन के प्रशासक पद से हटाने संबंधी आदेश जारी हो गए।
#उज्जैन: #महाकाल मंदिर प्रशासक #गणेश_धाकड़ को सरकार ने हटाया और #संदीप_सोनी की प्रशासक के रूप में नियुक्ति की।#MAHAKAL #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/eEZowWPlVs
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 21, 2022
11 अक्टूबर को पीएम मोदी आएंगे उज्जैन
महाकाल मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट का काम करीब 750 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसके तहत पहले चरण में महाकाल पथ, रूद्र सागर का सौंदर्यीकरण, विश्राम धाम आदि काम पूरे किए जा चुके हैं। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन पधारेंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। उज्जैन ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के लोग इसमें शामिल होंगे।
#उज्जैन: #महाकाल_कॉरिडोर बनकर तैयार, 11 अक्टूबर को पीएम #नरेंद्र_मोदी करेंगे इसका लोकार्पण। देखें #वायरल_वीडियो@narendramodi #MahakaalCorridor #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/fVxVmDkTU9
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 19, 2022