
अशोकनगर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले का दौरा करेंगे। वे जिले की ईसागढ़ तहसील के ग्राम पंचायत आनंदपुर स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचेंगे। इस विशेष दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा और कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पीएम वैशाखी पर वार्षिक मेले में होंगे शामिल
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि देश के प्रमुख धार्मिक, आध्यात्मिक और सेवा संस्थानों में से एक अशोकनगर के श्री आनंदपुर धाम में प्रतिवर्ष वैशाखी पर वार्षिक मेला लगता है। इस समागम में धाम से जुड़े हजारों देशी-विदेशी अनुयायी पधारते हैं। इस वर्ष पीएम मोदी के आगमन से यह मेला अविस्मरणीय बनने जा रहा है। श्री आनंदपुर धाम जैसे स्थान आस्था के केंद्र होने के साथ ही धार्मिक, आध्यात्मिक पर्यटन के भी बड़े केंद्र हैं। इसे जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को एक बार जरूर देखना चाहिए।
जिला प्रशासन ने रद्द की सभी छुट्टियां
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले के सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन तीन दिनों में किसी भी सरकारी कर्मचारी को सार्वजनिक अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा। सभी को अपने-अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा।
मोबाइल फोन हर समय चालू रखने के निर्देश
प्रशासन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे इन तीन दिनों के दौरान अपने मोबाइल फोन हर समय चालू रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल संपर्क किया जा सके। मुख्यालय छोड़ने की अनुमति केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में ही दी जाएगी, वो भी नियमानुसार स्वीकृति लेने के बाद।
आनंदपुर धाम में भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्री आनंदपुर धाम आगमन को लेकर धार्मिक और सामाजिक संगठनों में उत्साह का माहौल है। धाम परिसर को सजाया जा रहा है और स्थानीय स्तर पर स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री यहां धार्मिक गुरुओं से मुलाकात कर सकते हैं और कुछ घोषणाएं भी संभव हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री की यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला पुलिस, एसपीजी और खुफिया एजेंसियों की टीम लगातार निगरानी कर रही हैं। धाम क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।
ये भी पढ़ें- सुरक्षा बलों की कार्रवाई : मणिपुर में फिर हथियारों का जखीरा बरामद, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का सदस्य गिरफ्तार