भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने दिग्‍विजय के बयान पर किया पलटवार, कहा- कांग्रेस का DNA ही पाकिस्‍तान परस्‍ती का है, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर मप्र के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि वास्‍तव में कांग्रेस का DNA ही पाकिस्‍तान परस्‍ती का है। कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी राम के अस्तित्व तो कभी रामसेतु के सबूत मांगते हैं।

राहुल गांधी जी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में चलते हुए दिग्विजय सिंह जी फिर से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं। वे हमारी सेना का मनोबल गिरा रहे हैं।

राहुल गांधी पर बोला हमला

सीएम शिवराज ने भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं तो राहुल गांधी जी से जवाब मांगता हूं कि यह कैसी भारत जोड़ो यात्रा है, टुकड़े टुकड़े गैंग आपके साथ चल रही है। सेना का मनोबल गिराया जा रहा है और राहुल गांधी भी सवाल उठा रहे हैं कि सेना कमजोर होगी…ये देशभक्ति नहीं है। आप भी सेना के कमजोर होने की बात कर रहे हैं। हमारी सेना का मनोबल गिराने का पाप और अपराध तो कम से कम कांग्रेस न करें।

कांग्रेस केवल छल करना जानती है : सीएम

सीएम शिवराज ने प्रदेश कांग्रेस पर भी तंज कसा और कहा कि कांग्रेस केवल छल करना जानती है। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपने पेसा नियम लागू करने का जनजातीय भाई-बहनों को वचन दिया था, तब आपने नियम क्यों नहीं बनाए? आपने कहा था कि जिला स्तरीय आदम जाति मंत्रणा समिति बनाएंगे, आपने कौन सी पहल की?

वचन पत्र पर लिखने का ढोंग करते हैं कमलनाथ : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी केवल वचन पत्र पर लिखने का ढोंग करते हैं। हमने रानी कमलापति जी के नाम पर रेलवे स्टेशन, टंट्या मामा के नाम पर स्मारक, भीमा नायक के नाम पर स्मारक, रघुनाथ शाह-शंकर शाह जी का स्मारक, छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज का नाम, एक नहीं ऐसे अनेकों काम जनजातीय नायकों के नाम पर किए हैं। कमलनाथ जी जवाब दें कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया परिवारों को जो मैं हर महीने 1000 राशि देता था, जब आपकी 15 महीने सरकार रही, तो आपने वह पैसा देना बंद क्यों किया?

हर आदिवासी में DNA कांग्रेस का है : कमलनाथ

इधर, CM शिवराज सिंह चौहान द्वारा कांग्रेस का DNA पाकिस्‍तान परस्‍ती का बताने पर कमलनाथ ने पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मप्र कांग्रेस आदिवासी विभाग के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करने हुए कहा कि हर आदिवासी किसी न किसी समाज अथवा संगठन से जुड़ा हुआ है, लेकिन उसका डीएनए कांग्रेस का ही है। आदिवासी वर्ग के लिए स्किल सेंटर स्थापित करने की मेरी सोच थी, ताकि आदिवासी मजदूरी से बच सके, पलायन से बच सके, क्योंकि ज्यादा पलायन आदिवासी वर्ग के लोग ही करते हैं। आदिवासी समुदाय आज भाजपा राज में पूरी तरह से त्रस्त और परेशान है। भाजपा सरकार आदिवासी वर्ग को भ्रमित कर, उनका ध्यान मोड़कर उन्हें बरगलाने का काम कर रही है। शिवराज जी 18 साल की बात नहीं करते, लेकिन उन्हें कांग्रेस के नाम पर पेट में दर्द होने लगता है। भाजपा सरकार ने इस वर्ग को गुमराह करने और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के सिवाय कुछ और नहीं किया।

ये भी पढ़ें: सिंगरौली को मिली अनेक सौगातें : CM शिवराज बोले- MP में भूमिहीन हर गरीब को रहने की जमीन देंगे; रक्षा मंत्री ने कहा- गरीब का कल्‍याण पहली प्राथमिकता

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button