
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को नगर निगम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कोलार स्थित झुग्गी बस्ती इलाके में निगम का बुलडोजर चला है। यहां रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आशियाने उजड़ जाने के बाद खुले आसमान के नीचे रहने को लोग मजबूर हैं। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है।
पीसी शर्मा ने सरकार से की ये मांग
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि यहां सड़क बने इसमें यहां सभी पीड़ित परिवारों की सहमति है। इसमें शुरू से मैंने और पार्षद ने सहमति बनाई। पहले 120 फीट की सड़क बना रहे थे, हमने कहा मास्टर प्लान के हिसाब से 100 फीट होती है। फिर 100 फीट पर आए। जब बिल्डिंग के मालिक से लेकर मकान, मंदिर, दुकान वाले सब राजी हो गए। इसके बाद दुकानें और झुग्गियां तोड़ दीं।

पीसी शर्मा ने आगे कहा कि इनका व्यवस्थापन होता है, साल 1984 से इनके पास पट्टे हैं। हर सरकार ने पट्टे दिए हैं। जहां व्यवस्थापन की जगह बताई वहां भी कोई काम नहीं हुआ। अब यहां पर लोग खुले आसमान के नीचे पड़े हुए हैं। एक बुजुर्ग महिला है करीब 80-85 उम्र की, यहां आसपास के लोग उनकी मदद कर रहे हैं। यहां स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है, यहां व्यवस्थापन होना चाहिए। सरकार से व्यवस्थापन और यहां लोगों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग है।
#भोपाल के #कोलार झुग्गी बस्ती इलाके में चला #नगर_निगम का बुलडोजर, रहवासी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर, विधायक #पीसी_शर्मा ने की पीड़ितों से मुलाकात, एक माह पूर्व तोड़े गए थे आशियाने@MALTIRAIBJP @BMCBhopal @CMMadhyaPradesh @pcsharmainc @CollectorBhopal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/T7Vu7awwO3
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 12, 2023