
इंदौर। जेल में बंद आसाराम बापू के बेटे नारायण सांई और उसके पार्टनरों के नाम पर दर्ज 19 एकड़ जमीन को एक जालसाज ने अपना बना कर दो लोगों से सौदा कर दिया। नौ करोड़ में हुए सौदे के बदले में 11 लाख की टोकन राशि ले ली। खरीदार को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो उसने रुपए वापस मांगे, किंतु आरोपी ने रुपए नहीं दिए। अब पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है।
खजराना पुलिस के अनुसार भाजपा नेता नासिर शाह के बेटे इरशाद शाह और उसके पार्टनर दीनदयाल चौहान की शिकायत पर ओमराव साबले पर केस दर्ज किया गया है। दीनदयाल ने पुलिस को बताया कि जमीन खरीदने बेचने का काम करता हैं। ओमराव उसके संपर्क में आया और उसने बताया कि उसके पास 19 एकड़ जमीन है। मैंने दोस्त इरशाद शाह को साथ लेकर ओमराव के साथ जमीन का सौदा किया, जिसमें 9 करोड़ 11 लाख में पूरा सौदा तय हुआ। ओमराव ने जमीन बिहाड़िया गांव में बताई।
दस्तावेज जांचे तो नारायण साई निकला मालिक
पुलिस ने बताया कि टोकन राशि देने के बाद दीनदयाल ने जमीन के दस्तावेजों की जांच करवाई तो उसके होश उड़ गए। जिस जमीन को ओमराव अपनी बता रहा था। रिकार्ड में उस जमीन का एक हिस्सा आसाराम बापू के बेटे नारायण सांई ओर दूसरा हिस्सा कल्पना, सूर्यकांत और रमेश पुराणिक सहित अन्य लोगों के नाम पर निकला। इसके बाद उसने ओमराव से संपर्क कर उससे अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने रुपए देने में आनाकानी की। बाद में तो उसने फोन ही बंद कर दिया। आखिरकार दोनों ने पुलिस में शिकायत की।