
झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान एक हादसा हो गया। धनबाद के चिरकुंडा में डुमरीजोड क्षेत्र में अवैध उत्खनन के दौरान खदान 50 फीट धंस गई। इसमें दर्जनों मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस समय यह घटना हुई, उस समय कोयले के खदान में अवैध खनन चल रहा था। इनमें कुछ की मौत की खबर है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि इस साल फरवरी में धनबाद में अवैध कोयला खदान ढह गई थी, जिसमें कई श्रमिकों की मौत हो गई थी। दरअसल, यहां खनन के दौरान तीन बंद कोयला खदान ढह गई। इस घटना में चार महिलाओं समेत पांच लोग की मौत हो गई। ये घटना धनबाद के गोपीनाथपुर इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की ओपन कास्ट खदान में हुई।
पिछले गुरुवार को नानी-पोती की हुई थी मौत
धनबाद में कोयला खनन के दौरान आए दिन हादसा होता रहता है। पिछले गुरुवार को चाल धंसने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी। दोनों रिश्ते में नानी और पोती थीं। इस हादसे में पांच से ज्यादा लोग घायल भी हो गए थे। घटना जिले के बरोरा थाना क्षेत्र में चिहाटी बस्ती के निकट मुराईडीह फॉर एच पैच इलाके में हुई थी। ऐसे हादसे होने के बाद भी इलाके में अवैध कोयला उत्खनन जारी है।
ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट का देशभर में रोक से इनकार