ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM ने दिव्यांगजन को वितरित की ई-साइकिल, कहा- दिव्यांगजन की सेवा को आंतरिक सुख का विषय

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में अस्थि बाधित दिव्यांगजनों को ई-साइकिल वितरित की। उन्होंने दिव्यांगजन की सेवा को आंतरिक सुख का विषय बताते हुए समाज से उनके प्रति विद्यमान दृष्टिदोष को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।

दिव्यांगजनों की सेवा और सम्मान पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता के परिणामस्वरूप विकलांग जैसे कटु शब्द को बदलकर ‘दिव्यांग’ का सम्मानजनक संबोधन दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति में कोई न कोई विशेष प्रतिभा होती है, जिसे चिन्हित कर समाज हित में उपयोग किया जा सकता है। डॉ. यादव ने दिव्यांगजनों को समाज के सच्चे वीर बताते हुए कहा कि उनकी सामर्थ्य को स्वीकारना और सम्मान देना हमारा दायित्व है।

देखें वीडियो…

विश्व ब्रेल दिवस पर लुई ब्रेल को दी श्रद्धांजलि

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्यमंत्री ने ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुइस ब्रेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर दृष्टिबाधित बालिका कुमारी तान्या शर्मा ने सक्षम गान की प्रस्तुति दी, जिसे डॉ. यादव ने सराहा और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया।

ई-साइकिल वितरण और पुस्तक विमोचन

डॉ. यादव ने समाज कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं पर ब्रेल लिपि में विकसित एक पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने 47 अस्थि बाधित दिव्यांगजनों को ई-साइकिल वितरित की, जिसमें मंदसौर की कुमारी अनामिका सोलंकी, खंडवा की रजनी दशोरे और झाबुआ की उषा गढ़वा सहित अन्य लाभार्थी शामिल थे। ई-साइकिल के बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि यह उपकरण घर के भीतर व्हीलचेयर और बाहर ट्राईसाइकिल के रूप में उपयोगी है। उन्होंने कहा कि यह पहल दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाएगी।

कार्यक्रम में ‘सक्षम’ संस्था की भूमिका और उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला गया। यह संस्था दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, रोजगार, खेल प्रोत्साहन और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित है।

ये भी पढ़ें- दतिया : सांसद कंगना रनौत ने मां पीतांबरा शक्तिपीठ में की पूजा-अर्चना, भारतीय परिधान में नजर आई एक्ट्रेस

संबंधित खबरें...

Back to top button