ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीएम ने विदिशा में किया 132 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण, कहा- हर वर्ग के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार

विदिशा (लटेरी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदिशा जिले के लटेरी में 132 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग—किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों और पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश तेज गति से विकास कर रहा है और देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल होने की ओर अग्रसर है।

विकास कार्यों की प्रमुख उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लिए 132 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/ शिलान्यास किया, इनमें 80.16 करोड़ रुपए के 54 विकास कार्यों का भूमि पूजन और 51.96 करोड़ रुपए के 198 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में विदिशा जिले में 505 हेक्टेयर चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

देखें वीडियो…

कृषि और सिंचाई पर विशेष फोकस

डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में कृषि और सिंचाई क्षेत्र में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से “केन-बेतवा” और “पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजनाएं” शुरू हुई हैं, जो बुंदेलखंड, मालवा और चंबल क्षेत्र के 360 गांवों में सिंचाई और पेयजल की सुविधा प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य हर खेत में पानी पहुंचाना है। इससे न केवल किसानों की जिंदगानी बदलेगी, बल्कि कृषि उत्पादन के मामले में हम पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देंगे।”

मुख्यमंत्री ने किसानों से अपनी जमीन न बेचने की अपील की और कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में भी सरकार नए कदम उठा रही है। 10 से अधिक गाय पालने पर अनुदान और दुग्ध उत्पादन पर बोनस देने की योजना बनाई जा रही है।

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर जोर

मुख्यमंत्री ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश के 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने आनंदपुर में शासकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा भी की। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का जिक्र किया। वहीं रोजगार के लिए सरकार शीघ्र ही 1 लाख सरकारी और 3 लाख निजी पदों पर भर्ती करेगी।

प्रदेश में परिवहन और उद्योग का विकास

सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य परिवहन सेवा को पुनः शुरू किया जाएगा, जिससे परिवहन सुविधाएं सुदृढ़ होंगी। उन्होंने बताया कि उज्जैन, सागर, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में करोड़ों रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो प्रदेश में रोजगार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देंगे।

ये भी पढ़ें- CM ने दिव्यांगजन को वितरित की ई-साइकिल, कहा- दिव्यांगजन की सेवा को आंतरिक सुख का विषय

संबंधित खबरें...

Back to top button