ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

स्कूल की प्रार्थना में खड़े 12वीं के स्टूडेंट को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत; परिवार ने किया नेत्रदान

छतरपुर। भारत में हार्ट अटैक की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, इसमें चाहे बड़े हो या बच्चे सभी आयु वर्ग के लोग शिकार हो रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा ही मामला छतरपुर से भी सामने आया है। यहां सोमवार सुबह महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की प्रार्थना में खड़ा 17 साल का छात्र अचानक से गिर गया। स्कूल के लोगों ने उसे सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिवार ने बेटे का नेत्रदान किया है।

प्रार्थना के समय बेहोश होकर गिरा सार्थक

मृतक सार्थक टिकरिया जाने माने व्यापारी आलोक टिकरिया का बेटा था। वह महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। रोजाना की तरह सोमवार को सुबह 6 बजे तैयार होकर स्कूल चला गया। लगभग साढ़े 7 बजे से 8 बजे के बीच स्कूल में सभी बच्चे पढ़ाई के पूर्व प्रार्थना की पंक्ति में खड़े थे, तभी अचानक सार्थक जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। स्कूल के स्टाफ ने बच्चे की छाती पर सीपीआर देने की कोशिश की और परिवार को सूचित किया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया।, लेकिन इसके पहले ही उसकी जान चली गई थी। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को कार्डियक अरेस्ट आया है।

सार्थक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था, उसका एक बड़ा भाई और बड़ी बहन नोएडा और भुवनेश्वर में पढ़ रहे हैं। इस दर्दनाक घटना को जिसने भी सुना वह हैरान हो गया। बच्चे का अंतिम संस्कार भाई, बहिनों और परिजनों के आने के बाद मंगलवार की सुबह सिंघाड़ी नदी स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा।

सार्थक के पिता आलोक टिकरिया ने दान की बेटे की आंखें।

बेटे की स्मृतियों को बचाने, परिवार ने किया नेत्रदान

17 साल के बेटे को गवां चुके परिवार का हर सदस्य इस समय सदमे में है। वहीं बच्चे के पिता आलोक टिकरिया ने सदमे से भरे इस माहौल के बीच अपने बेटे की स्मृतियों को बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया। बेटे की आंखों से कोई और इस संसार को देख सके, इसलिए तुरंत बेटे के नेत्रदान का फैसला लिया गया। सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की टीम को सूचित किया गया। मेडिकल टीम दोपहर 3 बजे छतरपुर पहुंची और सर्जरी कर सार्थक की आंखों को निकाल लिया गया। अब इन आंखों को उस शख्स को डोनेट किया, जिसें दिखाई नहीं देता।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button