ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

लोकसभा चुनाव खर्च के लिए रेट फिक्स, काजू कतली 869 और शुगर फ्री मिठाई 1078 रूपए प्रति किलो, कुर्सी से लेकर पर्दे और बैंड से लेकर पटाखे तक की दरें तय

भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों के लिए दरें तय कर दी गई हैं। गुरूवार शाम जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यलय से इसकी लिस्ट जारी कर दी गईं। दो दिन पहले इन दरों को लेकर राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक भी हुई थी। ये दरें हर लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग होती हैं और एमपी की शेष लोकसभा सीटों पर ये दरें भोपाल से अलग हो सकती हैं। इस बार चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख से बढ़ाकर 95 लाख कर दी है। हेलीकॉप्टर के लिए किराया चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित रेट के हिसाब से तय होगा।

 

स्पेशल काजू कतली 979 और शुगर फ्री मिठाई सबसे महंगी

आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से राजनीतिक दलों की बैठक में रेट फिक्स करने पर विचार हुआ था। इसके बाद ये दरें जारी की गई हैं। ये रेट एमपी में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव जितनी ही रखी गई हैं। जारी की गई लिस्ट के मुताबिक मिल्क केक 484, बादाम बर्फी 460, सादी बर्फी 460, डोडा बर्फी 490, काजू कतली 869, स्पेशल काजू कतली 979, स्पेशल अंजीर 1045, गुलाब जामुन 435, बंगाली मिठाई 470, बंगाली मिठाई स्पेशल 495, मलाई डोडा 484, शाही डोडा 490, मलाई टिकिया 490, शुगर फ्री मिठाई 1078, बूंदी लड्डू 350, बूंदी लड्डू देशी घी 429, सोनपापड़ी 225, सोनपापड़ी देशी घी 460 रूपए प्रति किलो के दाम से चुनाव खर्च में शामिल होंगे

 

बफे महंगा थाली सस्ती

इसके अलावा गिफ्ट ड्रायफ्रूट स्माल 550, गिफ्ट ड्रायफ्रूट मीडियम 890, गिफ्ट ड्रायफ्रूट बिग 1480 रूपए प्रति पैकेट की दर से जोड़े जाएंगे। इसके साथ ही लंच पैकेट वीआईपी 180, लंच पैकेट मीडियम 150, लंच पैकेट सादा 100 के हिसाब से रेट तय हुए हैं। इसके अलावा 3 आइटम वाले नाश्ते के पैकेट के 50, 4 आइटम वाले नाश्ते के पैकेट के 60 और 5 आइटम वाले नाश्ते के पैकेट के लिए 80 रूपए तय हुए हैं। बफे में नाश्ते के लिए 100, स्टैंडर्ड मीनू भोजन के लिए 160, इलाइट मीनू भोजन के लिए 220 और जनरल मीनू के लिए 160 रूपए की दर निर्धारित की गई है। चुनाव खर्च के लिए साधारण थाली 70, दाल-बाफला-ढोकला 110 रुपए प्रति थाली का दाम फिक्स हुआ है।

इसके साथ ही पोहे के लिए 10, कॉफी के लिए 15 रूपए, कट चाय 5, फुल चाय 10, दूध-लस्सी 25 रूपए प्रति गिलास, आलू बड़ा-समोसा-कचोरी 10, ब्रेड पकौड़ा 15, पैकेज्ड मिनरल वाटर 20 रूपए प्रति बोतल, जलेबी-मंगोड़ी एक किलो 200 रूपए, फलाहारी खिचड़ी 290 रूपए प्रति किलो, अब कोई भी प्रत्याशी खानपान की डिटेल पर इस दर से ज्यादा का खर्च आयोग को नहीं दे सकेगा।
जंबो कूलर 850 और महाराजा सोफा 2000 रूपए प्रतिदिन

जारी रेट लिस्ट के अनुसार 15 बाय 10 फीट पर्दा 50, पलंग 29, प्लास्टिक कुर्सी 8, फोम कुर्सी 41, वेलवेट कुर्सी 245 रूपए, रंगीन चादर 9 रूपए, सादा कूलर 275, जंबो कूलर 850, सोफा सिंगल 150, महाराजा सोफा 2000 रूपए प्रतिदिन से अधिक का नहीं होगा। बैंड पार्टी के लिए 7000, डीजे के लिए 7000 रूपए पर डे और डीजे के लिए प्रति घंटे 2000 रूपए किराया तय है। 2 व्यक्तियों की ढोल पार्टी के लिए हर दिन 1500 और घोड़े या घोड़ी के लिए 2100 रूपए प्रतिदिन की दरें फिक्स हुई हैं। इसके साथ ही प्रत्याशी 6 अनार के पैकेट के लिए 300 रूपए, 1000 पटाखों की लड़ 240 और 100 पटाखों की लड़ पर 80 रूपए से ज्यादा खर्च नहीं दिखा सकेंगे।

माला से लेकर ड्रोन तक के दाम तय

इस लिस्ट के मुताबिक मोटी माला 1500, गुलाब की बड़ी माला 60, बड़ा बुके 180, मीडियम 95 रूपए से अधिक की नहीं होनी चाहिए। अब बात बैनर पोस्टर और फ्लेक्स की कर लेते हैं। 1000 पंपलेट के लिए 3000, 100 टोपी के लिए 1000, 100 गमछे के लिए 1500 रूपए फिक्स हुए हैं। अगर कोई प्रत्याशी ड्रोन से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराएगा तो उसके लिए प्रति घंटे 1680 रूपए, 6 घंटे के लिए 10 हजार और 12 घंटे के लिए 20 हजार रुपए से ज्यादा का खर्च आयोग के पास जमा नहीं करेगा। इसके साथ ही प्रचार वाहन, फ्लेक्स, माइक और चुनाव प्रचार से जुड़ी हर एक आइटम का दाम तय कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-इंदौर, गुना समेत 6 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाना बड़ी चुनौती

संबंधित खबरें...

Back to top button