ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘गदर 2’ के ट्रेलर में पहुंचे सकीना और तारा सिंह, भारत-पाक के रिश्तों पर बोले सनी देओल- ये सियासी खेल है; भड़के यूजर्स

एंटरटेनमेंट डेस्क। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 इन दिनों में चर्चा में बनी हुई है।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर दोनों ने तारा और सकीना के गेटअप में पहुंचकर सबको चौंका दिया। इसी बीच ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। सनी देओल ने कहा कि, सियासत की वजह से भारत और पाकिस्तान के लोगों में एक दूसरे के लिए नफरत है।

सनी देओल का बयान

गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल ने भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर कहा कि, ‘कुछ ले जाने या लेने-देने की बात नहीं होती है। बात होती है इंसानियत की। झगड़े नहीं होने चाहिए, दोनों तरफ उतना ही प्यार है, ये सियासी खेल होता है जो सब नफरतें पैदा करती हैं। आप फिल्म में भी यही देखेंगे। जनता नहीं कोई चाहती कि हम एक दूसरे के साथ झगड़ा करें। आखिर हैं तो सब इसी मिट्टी से।’

सनी देओल की यह बात कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई। यूजर्स का कहना है कि, सनी के इस बयान ने उनका दिल तोड़ दिया, वे फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन अब वे फिल्म नहीं देखेंगे।

सोशल मीडिया यूजर्स बोले- पिक्चर फ्लॉप हो गई

सनी देओल के इस बयान से कई लोग नाखुश हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- जिंदगी में पहली बार किसी मूवी को थिएटर में देखने का मन था। लेकिन सनी देओल के इस स्टेटमेंट ने मेरे 700-800 रुपए बर्बाद होने से बचा लिए। बहुत बहुत धन्यवाद सनी देओल।

दूसरे यूजर ने लिखा- इस डायलॉग के साथ ही पिक्चर फ्लॉप हो गई। सनी पाजी, दूसरा पार्ट बनाने से पहले पहला पार्ट ही देख लेते।

कब रिलीज हो रही है फिल्म

फिल्म गदर 2 के ट्रेलर को 26 जुलाई यानी कारगिल विजय दिवस पर लॉन्च किया गया था। ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि तारा सिंह अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे और खूब एक्शन दिखाएंगे। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। फिल्म का पहला पार्ट 22 साल पहले आया था, जो सुपरहिट साबित हुआ था।

ट्रेलर लॉन्च पर अमिषा और सनी की एंट्री देखने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button