
जबलपुर। अवैध शराब बिक्री और तस्करी को लेकर पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम शराब तस्करों पर अपनी नजर बनाए हुए है। इसी बीच पुलिस ने एक युवक से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई।
ये भी पढ़ें: अवैध रूप से रखा 170 लीटर डीजल एवं 60 लीटर पेट्रोल पकड़ा, घरेलू सिलेंडर से ऑटो में गैस भरते 2 आरोपी गिरफ्तार
आबकारी एक्ट के तहत की कार्रवाई
थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि सराफा बजार में एक युवक थैले में कच्ची शराब बेचने के लिए रखी है। पुलिस ने मौके पर उक्त युवक को पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम सुनील चौधरी (36) निवासी ग्राम खमदेही भदरवारा का रहने वाला बताया। जिसके थैले के अंदर एक कुप्पी में करीब 5 लीटर कच्ची शराब मिली। कच्ची शराब जब्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 34 ए, 49 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें: देवास में अनियंत्रित होकर बस पलटी, 4 यात्री घायल