इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : नशे में धुत ड्राइवर ने 5 वर्षीय मासूम को रौंदा, मौके पर ही मौत, नगर निगम का वॉटर टैंकर आया था पानी भरने

इंदौर। शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र की 113 नंबर स्कीम में पानी भरने आए निगम के वॉटर टैंकर की चपेट में आने से एक 5 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। वहीं टैंकर की टक्कर से दो अन्य बच्चे घायल हो गए। ड्राइवर नशे में धुत होना बताया जा रहा है। शहर में पानी सप्लाई करने के लिए वह टंकी पर आया था। 5 वर्षीय बालिका के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद हीरानगर पुलिस द्वारा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ड्राइवर बाबू सिंह।

पानी भरने आया था टैंकर

हीरानगर पुलिस जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक राजू लाल ने बताया कि शनिवार देर रात हीरा नगर थाना क्षेत्र की 113 स्कीम नंबर में बनी पानी की टंकी पर पानी भरने के लिए नगर निगम का वॉटर टैंकर आया था। ड्राइवर ने वहीं रहने वाली एक 5 वर्षीय बालिका रानू पिता नंदू लाल डामोर को नशे की हालत में टक्कर मार दी। जिससे रानू को गंभीर चोट आने के बाद उसकी मौत हो गई।

दो अन्य बच्चों को भी मारी टक्कर

ड्राइवर इतने नशे में था कि उसने वहां मौजूद दो अन्य बच्चों को भी टक्कर मारी जो कि गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही। वहीं घटना के बाद नशे में धुत ड्राइवर बाबू सिंह पिता दयाल सिंह लोधी रघुनंदन बाग कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें : Indore : नशे में धुत कर्मचारी काउंटर पर बैठ दे रहा था टिकट, VIDEO आया सामने, रेलवे ने कहा- मेडिकल के बाद होगी कार्रवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button