नई दिल्ली। यूएई और ओमान में आज से टी-20 विश्वकप का आगाज हो रहा है। पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। वहीं आज दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। भारत समेत दुनिया की टॉप 8 टीमें पहले ही सुपर 12 के लिए रैंकिंग के आधार पर क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। जबकि चार अन्य टीमों का फैसला आज से शुरू होने जा रहे क्वॉलिफायर राउंड से होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से ये मैच खेला जाएगा।
A closer look at every #T20WorldCup team, their history in the tournament, and their big match in the group stages ?
— T20 World Cup (@T20WorldCup) July 23, 2021
कल अभ्यास मैच खेलेगी भारत
टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। 20 अक्टूबर को इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। कप्तान कोहली इस वर्ल्ड कप के बाद टी-20 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का एलान कर चुके हैं। बतौर कप्तान अपने आखिरी टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ना सिर्फ वो जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे, बल्कि इस टूर्नामेंट को जीत टी20 में अपनी कप्तानी के दौर का शानदार अंत भी करना चाहेंगे।
The Men's #T20WorldCup 2021 groups are out ?
The top two teams from each group will progress to the Super 12.
Who are your picks? ?
? https://t.co/T9510AGiDS pic.twitter.com/GoJ2QcctXE
— T20 World Cup (@T20WorldCup) July 16, 2021
टूर्नामेंट के ग्रुप-2 में है भारत
सुपर 12 के मुकाबले दो अलग-अलग ग़्रुप (Group 1 और Group 2) में खेले जाएंगे। हर ग़्रुप में छह टीमों को जगह दी गई है। भारत और पाकिस्तान दोनों को ही इस वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 में रखा गया है। इन दोनों टीमों के अलावा इस ग़्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम भी शामिल हैं। क्वॉलिफायर राउंड के बाद इसमें ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनर-अप टीम भी शामिल हो जाएंगी। ग्रुप 1 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। क्वॉलिफायर राउंड के बाद इसमें ग़्रुप ए की विजेता और ग़्रुप बी की रनर-अप टीम शामिल हो जाएंगी।
? Some mouth-watering match-ups in the Super 12 stage of the ICC Men's #T20WorldCup 2021 ?
Which clash are you most looking forward to?
? https://t.co/Z87ksC0dPk pic.twitter.com/7aLdpZYMtJ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) July 16, 2021
23 अक्टूबर को ग़्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच मुकाबले से सुपर 12 के एंकाउंटर शुरू होंगे। वहीं 24 अक्टूबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच ग़्रुप 2 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। सुपर 12 का आखिरी मुकाबला भारत और क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप ए की रनर-अप टीम के बीच खेला जाएगा।
- ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, विजेता ग्रुप ए, उपविजेता ग्रुप बी
- ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, विजेता ग्रुप बी, उपविजेता ग्रुप ए
- ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया
- ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी
कुछ अन्य जानकारी
- 45 मैच खेले जाएंगे क्वालिफाइंग राउंड मिलाकर
- 12 मैच क्वालिफायर राउंड में
- 30 मैच सुपर-12 राउंड में खेले जाएंगे।
- 02 सेमीफाइनल
- 01 फाइनल मैच खेला जाएगा टूर्नामेंट में।
कैसे होंगे मुकाबले
क्वालिफाइंग राउंड में 8 टीमों के बीच मैच होंगे। 4-4 टीमों के 2 ग्रुप बनाए गए हैं। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर-12 में 6-6 के 2 ग्रुप बनाए गए हैं। यहां हर एक टीम को 5 मैच खेलने होंगे। सुपर-12 राउंड के बाद दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीम सेमीफाइनल अपनी जगह बनाएंगी।
भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
टूर्नामेंट में भारत का शेड्यूल
24 अक्टूबर | भारत बनाम पाकिस्तान |
31 अक्टूबर | भारत बनाम न्यूजीलैंड |
3 नवंबर | भारत बनाम अफगानिस्तान |
5 नवंबर | भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप बी की विजेता टीम) |
8 नवंबर | भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप ए की रनर-अप टीम) |
सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल
10 नवंबर | पहला सेमीफाइनल |
11 नवंबर | दूसरा सेमीफाइनल |
14 नवंबर | फाइनल |
15 नवंबर | फाइनल के लिए रिजर्व डे |
Mark your calendars ✍️
The ICC Men’s #T20WorldCup 2021 – Round 1 fixtures ? pic.twitter.com/0nXFtMOM9W
— T20 World Cup (@T20WorldCup) August 17, 2021
Get ready for the cricket carnival ?
The fixtures for the ICC Men's #T20WorldCup 2021 – Super 12 ? pic.twitter.com/7q4vqNibHR
— T20 World Cup (@T20WorldCup) August 17, 2021