राष्ट्रीय

Chhattisgarh: 104 घंटे…60 फीट की गहराई, मेंढक और सांप के बीच बोरवेल में फंसे राहुल को ऐसे किया गया रेस्क्यू

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बोरवेल में फंसे राहुल को 100 घंटे से अधिक चले ऑपरेशन के बाद आखिरकार बाहर निकालने में सफलता मिल गई है। अपने ही घर के बोरवेल में गिरे 11 साल के राहुल को पांच दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया। उसे बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया। इसके लिए लगभग 100 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के बाहर निकल आने पर खुशी व्यक्त की है।

बोरवेल से निकालने के बाद राहुल को बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।

देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

राहुल शुक्रवार (10 जून) को दोपहर करीब 2 बजे 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। 104 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राहुल को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित कई कर्मी शुक्रवार शाम से चल रहे व्यापक बचाव अभियान में शामिल थे। ये देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन बताया जा रहा है।

सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

राहुल के सकुशल बाहर निकलने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, “सभी की प्रार्थनाओं और बचाव दल के अथक, समर्पित प्रयासों से, राहुल साहू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हमारी कामना है कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।”

CM ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान गड्ढे में एक सांप भी आ गया था। मगर खतरा टल गया। काफी लोग घटनास्थल के पास मौजूद थे। उसके साथ गढ्ढे में 104 घंटे तक एक सांप और मेढक उसके साथी थे।

कैमरे से की जा रही थी निगरानी

बच्चे तक जूस, केला और अन्य खाद्य सामग्रियां भी पहुंचाई जा रही थीं। विशेष कैमरे से पल-पल की निगरानी रखने के साथ ऑक्सीजन की सप्लाई भी की जा रही थी। आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था और एम्बुलेंस भी तैनात किए गए थे। जैसे ही राहुल को बाहर निकाला गया जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। लोगों ने रेस्क्यू टीम के लिए तालियां बजाईं और पटाखे जलाए।

राहुल को बोरवेल से निकालकर एंबुलेंस तक ले जाते बचावकर्मी

कैसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

सेना के जवान टनल के जरिए पहले बोरवेल और फिर राहुल तक पहुंचे। बच्चे के अंदर होने की वजह से चट्टानों को ड्रिलिंग मशीन से ना काटकर हाथ से तोड़ा गया, फिर अंदर की मिट्टी हटाई गई। इसके बाद रस्सी से खींचकर राहुल को बाहर लाया गया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button