क्रिकेटखेलताजा खबर

शुभमन गिल ने छीनी बाबर आजम की कुर्सी, ODI में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बने, जानें टॉप-10 में कौन-कौन भारतीय बैटर…

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने एक बार फिर से अपने करियर में वनडे रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है।

आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार, शुभमन गिल अब 796 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि बाबर आजम 773 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। बाबर आजम को यह नुकसान न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में खराब प्रदर्शन की वजह से उठाना पड़ा। वहीं, शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले थे।

2019 में किया था डेब्यू

शुभमन गिल ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक यह युवा बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में अपनी मजबूत पकड़ बना चुका है। महज 50 वनडे मैचों में ही गिल ने 60 से ज्यादा की औसत से 2587 रन बना लिए हैं।

गिल के करियर की उपलब्धियां

गिल अब तक वनडे में 7 शतक और 15 अर्धशतक लगा चुके हैं। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। वहीं, सबसे तेज 2500 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी होगी गिल-बाबर की टक्कर

शुभमन गिल पहले भी नवंबर 2023 में वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने थे, लेकिन बाद में बाबर आजम ने उन्हें पछाड़ दिया था। अब एक बार फिर गिल ने बाबर को उनकी कुर्सी से हटा दिया है। हालांकि, इस रैंकिंग को बनाए रखने के लिए शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करना होगा।

अगर गिल इस टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा देते हैं, तो वह बाबर आजम से काफी आगे निकल सकते हैं। यह टूर्नामेंट शुभमन गिल और बाबर आजम दोनों के लिए ही बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है।

वनडे रैंकिंग का ताजा हाल

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा तीसरे, विराट कोहली छठे और श्रेयस अय्यर नौवें स्थान पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- टेस्ला की भारत में एंट्री! मस्क और मोदी की मीटिंग के बाद… इन जगहों पर खुल सकती है फैक्ट्री, जानिए कितनी होगी कीमत

संबंधित खबरें...

Back to top button