इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : टैंकर से केमिकल लीकेज, बायपास पर ट्रैफिक रोका, लोगों को आंखों-पैरों में जलन की शिकायत

इंदौर। तेजाजी नगर बायपास पर रविवार को एक निजी कंपनी के टैंकर से खतरनाक केमिकल का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। टैंकर से लगातार एक्यूएस अमोनिया नामक केमिकल का रिसाव हो रहा था, जिससे आसपास के लोगों को आंखों और त्वचा में जलन की शिकायत होने लगी। लीकेज की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ से रास्ता बंद कर दिया है।

फायर ब्रिगेड की टीम पानी डाला

दरअसल, यह घटना आज शाम को तेजाजी नगर बायपास पर सेज यूनिवर्सिटी के पास हुई। हरि प्रभु गैस रिफ्लेक्शन लिमिटेड के टैंकर को सड़क किनारे खड़ा पाया गया, जिससे खतरनाक केमिकल का रिसाव हो रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने तुरंत केमिकल के प्रभाव को कम करने के लिए पानी डालना शुरू किया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सड़क के दोनों ओर से ट्रैफिक रोक दिया, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

लोगों में जलन की शिकायत

केमिकल के संपर्क में आने से आसपास के लोगों ने आंखों, हाथों और पैरों में जलन की शिकायत की। हालांकि, फायर ब्रिगेड द्वारा पानी डाले जाने के बाद स्थिति में सुधार हुआ। वहीं रिसाव को रोकने के लिए टेक्नीशियन को बुलाया गया है। पुलिस के मुताबिक, टैंकर को किन परिस्थितियों में सड़क किनारे छोड़ा गया और ड्राइवर कहां गया, इसकी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Indore News : बजरंग दल ने गोवंश मांस के साथ आरोपी को पकड़ा, कार में की तोड़फोड, कार्यकर्ताओं ने थाने में किया हंगामा

संबंधित खबरें...

Back to top button