जबलपुरमध्य प्रदेश

ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला गैंग पकड़ाया, गिराहे के 4 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

मुकेश झा, जबलपुर। एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करते हुए खाता से लाखों रुपए निकाले वाले अंतर्राज्यीय गैंग को गोहलपुर-गोराबाजार पुलिस, साइबर सेल एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना सहित उसके 3 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के करीब 65 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार फ्रॉड करने वाली इस गैंग ने देशभर में अलग-अलग स्थानों में पर करीब 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ कर रही है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ले शातिर ठगबाज सचिन सिंह ठाकुर (28) निवासी रुडकी हरिद्वार उत्तराखंड, शिवा ठाकुर (28) निवासी पठारी जिला हरिद्वार उत्तराखंड, कल्याण सिंह कश्यप निवासी ग्राम कुनियाखेड़ा सहारनपुर उत्तरप्रदेश एवं अर्जुन चौहान (27) सदर बाजार जिला सरहापुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

मदद के बहाने जान लेते पासवर्ड

पकडे़ गए ठगबाज प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जाकर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। वह एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालकर पूरी प्रोसेस होने के पहले ही कार्ड निकाल लेते हैं। जब कोई बुजुर्ग, महिला या बच्चा रुपए निकालने के लिए उसी मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालते थे, तो उसकी प्रोसेस आगे नहीं बढ़ती थी। इसके बाद आरोपी रुपए निकालने में मदद करने के बहाने 3-4 बार एटीएम कार्ड मशीन में डालते थे और इस दौरान कार्डधारक द्वारा डाले गए पासवर्ड को भी जान लेते थे।

ऑनलाइन शॉपिंग से कर देते खाता खाली

इसी बीच ठगबाज बड़ी चालाकी से जिस बैंक का एटीएम कार्ड है, उसी बैंक का हूबहू एटीएम कार्ड बदल कर रफू चक्कर हो जाते थे। इसके बाद वह बदले गए एटीएम कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग समेत अन्य तरह से संबंधित व्यक्ति का खाता खाली कर देते थे।

ये भी पढ़ें: VIDEO : जबलपुर प्रवास पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा- कांग्रेस से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button