
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत चुनाव से पहले सोमवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम ने कहा कि पंचायत के तीनों स्तर पर दिए गए प्रशासकीय अधिकार बीच में वापस ले लिए गए थे, जिसे आज मैं फिर से प्रदान कर रहा हूं। आपको पूरी कर्तव्यनिष्ठा और पूरी ईमानदारी से जनता के कार्यों को देखना है।
पंचायत के तीनों स्तर पर दिए गए प्रशासकीय अधिकार बीच में वापस ले लिए गए थे, जिसे आज मैं फिर से प्रदान कर रहा हूं। कोविड की तीसरी लहर आ चुकी है, हम सभी को मैदान में उतरना होगा।
त्रिस्तरीय पंचायतों की प्रशासकीय समितियों एवं उनके प्रधानों से विचार साझा किया। https://t.co/IyZ4DnVhO1 https://t.co/e2xiGCzqKB pic.twitter.com/98l59yeeRt
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 17, 2022
‘सेवा और समर्पण का नया इतिहास रचें’
सीएम ने कहा कि चुनी हुई व्यवस्था प्रशासकीय व्यवस्था के साथ बहुत जरूरी है। इसलिए काम फिर से संभालकर करें। जब अवसर मिले तब सेवा और समर्पण का नया इतिहास रचें। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास और रोजगार मूल्क कार्य ठीक ढंग से चलें। गांव की आवश्यकता के अनुरूप विकास के कार्य हों ये जवाबदारी आपको निभाना है।
‘कोरोना का मुकाबला सबको साथ में करना है’
सीएम ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर मध्यप्रदेश में आ चुकी है। तेजी से कोविड पेशेंट की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। लेकिन इसका मुकाबला जनता के साथ मिलकर करना है। हम सभी को मैदान में उतरना होगा।
प्रशासकीय समिति को दिए निर्देश
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रशासकीय समिति के सभी पूर्व के चुने हुए पंचायत, जनपद और जिला पंचायत के सदस्य जिला क्राइसिस मैनेजमेंट सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। गांव में किसी को भी सर्दी, जुखाम और बुखार है तो आपको जवाबदारी सौंप रहा हूं कि उनके टेस्ट जरूर कराएं।
‘टीकाकरण के लिए प्रेरित करें’
सीएम ने कहा कि टीकाकरण कार्य में भी जुट जाएं। जिनको पहला डोज नहीं लगा उन्हें पहले डोज के लिए और जिनको दूसरा डोज नहीं लगा उन्हें दूसरे डोज के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही बच्चों के टीकाकरण का कार्य भी जारी है। उनके भी परिजनों को अपने बच्चे का टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें।