ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली-NCR के बाद अहमदाबाद में हड़कंप : 9 स्कूलों को उड़ाने की मिली धमकी, विदेशी डोमेन से आया ईमेल

अहमदाबाद। दिल्ली-NCR के बाद अहमदाबाद के 9 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सभी स्कूलों को ई-मेल भेजा गया है, जिसमें स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और पुलिस अधिकारियों की टीमों ने स्कूलों की तलाशी ली। जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।

इन स्कूलों को मिले बम विस्फोट के ई-मेल

  1. ओएनजीसी केंद्रीय विद्यालय, चांदखेड़ा जोन-2
  2. एशिया इंग्लिश स्कूल, वस्त्रापुर जोन-1
  3. अमृता विद्यालय, घाटलोडिया जोन-1
  4. केलोरेक्स स्कूल, घाटलोडिया जोन-1
  5. न्यू नोबल स्कूल, व्यासवाड़ी, नरोडा
  6. डीपीएस, बोपल
  7. आनंद निकेतन, भोपाल
  8. उदगम स्कूल
  9. जेबर स्कूल

दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों को मिली थी धमकी

1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सभी मेल एक ही ई-मेल से भेजे गए थे, जो रूसी सर्वर से सुबह 5:36 बजे भेजे गए थे। इसे [email protected] मेल आईडी से भेजा गया था और हर मेल का कंटेंट एक ही जैसा था। ई-मेल आईडी की जांच के लिए सोशल मीडिया इंटेलिजेंस टीमों की मदद ली जा रही है। उस डिवाइस के आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए टीम ने रूसी कंपनी से संपर्क किया है। हालांकि, जांच के दौरान स्कूलों में विस्फोटक नहीं मिला था, कई जांच एजेंसियों ने स्कूलों की जांच थी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के कई स्कूलों में बम की सूचना : द्वारका DPS और संस्कृति स्कूल समेत सभी को आया धमकी भरा ई-मेल, सर्च ऑपरेशन जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button