
भोपाल में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की। सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट अंकुर खंडेलवाल को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। 1 करोड़ रुपए की जीएसटी रिकवरी के मामले में व्यापारी से रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत सीबीआई भोपाल से व्यापारी पीयूष ने की थी।
जांच में निकाली थी 1 करोड़ की रिकवरी
व्यापारी ने शिकायत करते हुए उसने बताया था कि अरेरा हिल्स सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) के अधिकारियों ने उसके यहां जांच में 1 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली थी। जब व्यापारी ने मामले को रफा-दफा करने को कहा तो अधिकारियों ने रिकवरी को कम करने के लिए 6 लाख रुपए मांगे। जिसकी व्यापारी ने भोपाल सीबीआई को शिकायत कर दी थी।
रिश्वत लेते एक अधिकारी को पकड़ा, एक फरार
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम को पीयूष सीजीएसटी के 2 अधिकारी अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना को रिश्वत के 2 लाख रुपए देने के लिए उनके ऑफिस के पास पहुंचा। जहरं सीबीआई ने अंकुर खंडेलवाल को पकड़ लिया। इस बीच चेतन सक्सेना मौके से फरार हो गया। सीबीआई की टीम ने देर रात ही आरोपियों के घर ऑफिस पर छोपमार कार्रवाई की।