
आंचलिक विज्ञान केंद्र (आरएससी) में अब शहर के बच्चे अपना साइंस बर्थ-डे मना सकेंगे। केंद्र में पहला बर्थ-डे तीन दिसंबर को मनाया गया। इस मौके पर बच्चों के मनोरंजन के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। साइंस सेंटर के क्यूरेटर साकेत सिंह कौरव ने बताया कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे यहां अपना जन्मदिन अपने परिवार व दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि शहर के लोग विज्ञान को अपने कल्चर में शामिल करे, ताकि वह विज्ञान के बारे में अधिक से अधिक जाने सकें। समारोह के लिए फीस तय की गई है, जिसमें 25 लोगों के लिए पांच हजार और 50 लोगों के लिए साढ़े सात हजार रुपए देकर साइंस बर्थ-डे सेलिब्रेट किया जा सकता है।
बर्थ-डे सेलिब्रेशन में रहेंगी यह गतिविधियां
बर्थ-डे सेलिब्रेशन के दौरान डायनासोर पार्क का टूर, फन साइंस और मिरर गैलरी में लगे इंटरेक्टिव और आकर्षक प्रादर्शों का टूर, मेक एंड टेक कार्यशाला का आयोजन, जिसमें प्रतिभागियों ने विज्ञान के बुनियादी सिद्धांतों जैसे गुरुत्वाकर्षण केंद्र, दृष्टि की दृढ़ता, 3-डी साइंस फिल्म शो, तारामंडल शो, आकाश दर्शन, न्यूटन के गति के नियम आदि पर आधारित विभिन्न वैज्ञानिक खिलौने तैयार किए जो अंत में उनके प्रदान कर दिए जाएंगे।