ताजा खबरराष्ट्रीय

ये मंत्री तो टोटल फिल्मी हैं… अमित शाह से सुरेश गोपी की गुजारिश, कहा- मुझे शूटिंग पर जाना है, इजाजत दिलाएं

कोच्चि। केरल से इकलौते भाजपा सांसद सुरेश गोपी अपने बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वे मोदी सरकार में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और पर्यटन विभाग में राज्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्मों के बिना नहीं रह सकते, फिल्में ही उनका जुनून हैं। ऐसे बयान वह पहले भी देकर सुर्खियों में रहे चुके हैं। मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद वह फिल्मों को समय नहीं दे पा रहे हैं। इस वजह से उनकी दर्जनों फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही है।

सुरेश गोपी के मंत्री बनने के बाद भी ऐसी खबरें थी कि वो मंत्री पद पर नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री पद चला भी जाए तो भगवान की कृपा से मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा। बता दें, सुरेश गोपी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित अभिनेता हैं। सांसद बनने से पहले वो अभिनय की दुनिया में लगातार सक्रिय थे।

6 सितंबर से शूट करेंगे अगली फिल्म

सुरेश गोपी ने कहा कि फिल्म ही मेरा जुनून है। अगर कोई फिल्म नहीं करता हूं तो मैं मर जाऊंगा। मैंने अपनी अगली फिल्म ओट्टाकोम्बन में एक्टिंग करने की अनुमति मांगी है। उम्मीद है कि अनुमति मिल जाएगी। हालांकि, मैं 6 सितंबर को फिल्म ओट्टाकोम्बन शुरू कर रहा हूं।

इस मुद्दे पर गृह मंत्री से हो चुकी है बात

एक संबोधन में गोपी सुरेश ने कहा कि मंत्री बनने से पहले इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई थी। उन्होंने मेरे आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा था। मैंने उन्हें बताया था कि मेरे पास 22 फिल्में और 25 स्क्रिप्ट हैं। जिसे लेकर भविष्य में काम करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।

पहले भी जता चुके हैं ऐसी इच्छा

केंद्रीय मंत्री गोपी ने पहली बार इस तरह से बयान नहीं दिया है। इसके पहले जब उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था उसके तुरंत बाद भी उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ एक सांसद के रूप में अपने क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। इस विषय पर पहले ही उन्होंने पार्टी के सामने अपनी बात रख दी थी। बतौर सांसद अपने गृह क्षेत्र त्रिशूर में अपने मतदाताओं के साथ समय न बिता पाने को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं।

मलयालम के ‘एंग्री यंग मैन’ कहे जाते हैं सुरेश

सुरेश गोपी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 80 दशक के मध्य में की थी। उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों और कई टीवी सीरियल में काम किया है। चार बार केरल के मुख्यमंत्री रहे के के करुणाकर के साथ बढ़ी नजदीकियों ने उनके अंदर राजनीति के प्रति दिलचस्पी पैदा की। जिसके बाद ही वह राजनीति में सक्रिय हुए।

संबंधित खबरें...

Back to top button