
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘चमकीला’ का टीजर रिलीज हो गया है। निर्देशक इम्तियाज अली यह बायोपिक लेकर आ रहे हैं। फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है। वीडियो को शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा है,आपने उसकी आवाज सुनी है, अब उसका स्टोरी सुनिए। फिल्म में परिणीति अमरजोत कौर का किरदार निभा रही हैं, वहीं दिलजीत फिल्म में चमकीला की भूमिका में है। यह फिल्म पंजाब के मशहूर सिंगर चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।